Gyan Prakash Dubey
खेत मिला हथियारों का जखीरा
शाहजहांपुर 7 नवंबर 24.
जिले के निगोही क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव में एक खेत से 18वीं सदी के हथियारों का खजाना मिलने का मामला सामने आया है। एक किसान अपने खेत की जुताई कर रहा था जब हल अचानक किसी लोहे की वस्तु से टकराया। किसान ने देखा तो वहां तलवारें, बंदूकें और खंजर जैसे हथियार दिखाई दिए। यह खबर पूरे इलाके में तेजी से फैल गई, और हथियारों को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पुरातत्व विभाग ने इन हथियारों को लगभग 200 साल पुराना बताया है। इसमें कुछ तलवारें ऐसी हैं जिन पर चांदी की परत चढ़ी हुई है। मौके पर स्थानीय विधायक भी पहुंचे और इस ऐतिहासिक खोज का जायजा लिया।