जी.पी. दुबे
97210 711 75
डीएम के प्रयास से रिकॉर्ड मुकदमें हुए निस्तारित
बस्ती 31 मार्च 24.
जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के प्रयास से जिले में 5 महीने में लगभग 60 हजार मुकदमों का निस्तारण हुआ जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है |
जिलाधिकारी ने बस्ती में कार्य भार ग्रहण करने के बाद सर्वप्रथम अपना ध्यान राजस्व विभाग में लंबित मुकदमों की तरफ दिया |
उन्होंने अपने पहले मीटिंग में ही यह निर्देश दे दिया कि अगले मीटिंग में राजस्व विभाग के भी कर्मचारी अधिकारी अपने अपने विभाग के लंबित मुकदमों की लिस्ट लेकर आएंगे |
जब उन्होंने देखा कि की लगभग 90 हजार मुकदमे 1 साल या उससे ज्यादा समय से लंबित है तो पहले तो उन्होंने जल्दी से जल्दी मुकदमों का निस्तारण करने का निर्देश दिया |
लेकिन बस्ती तो आखिर बस्ती है यहां के अधिकारियों कर्मचारियों ने पहले तो पहले की अधिकारियों की तरह मौजूद जिलाधिकारी को भी उलझने की कोशिश की मगर जिलाधिकारी उनके बिछाए जाल में फंसने की बजाय सभी राजस्व मजिस्ट्रेट को प्रतिदिन एक निश्चित मुकदमों का निस्तारण करने का निर्देश दे दिया और साथी की भी निर्देश दिया कि जब तक वह अपना मुकदमा निस्तारण का डेली लग पूरा नहीं करते तब तक वह अपने कक्ष में बैठेंगे |
इसका असर यह हुआ की चकबंदी से लेकर राजस्व के सभी मजिस्ट्रेटो द्वारा मुकदमों का तेजी से निस्तारण किया गया जिससे 5 महीने में ही 60 हजार मुकदमों का निस्तारण संभव हो पाया |
जिलाधिकारी ने कहा कि शेष बचे 29 हजार मुक्तमों का भी जल्द निस्तारण करवाया जाएगा |
जिलाधिकारी के इस अधिपत्ताओं ने जमकर विरोध करते हुये उनको बस्ती से हटाए जाने की मांग को लेकर हड़ताल भी कर दी थी |
जिलाधिकारी के किस प्रयास से जहां आम जनता को ज्यादा दौड़ भाग नहीं करनी पड़ी और इस निर्णय से वह प्रसन्न है वहीं राजस्व कर्मचारियों के भूमि पैमाइश तथा चिन्हिकरण में उदासीनता को लेकर आक्रोश भी है |
अब देखना है कि जिलाधिकारी लेखपालों के साथ कैसा रवैया अपनाते हैं |
Great work
धन्यवाद