दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू
👉 रामनवमी की सभी को शुभकामनाएं- पीएम
प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए इंटरव्यू की खास बातें जो उन्होंने कहीं……
👉 2047 मील का पत्थर होगा- पीएम मोदी,
👉 2047 को लेकर देश में प्रेरणा जगे-पीएम,
👉मेरे मन में 2047 का मिशन है- पीएम मोदी,
👉आजादी के 100 साल पूरे होंगे- पीएम मोदी,
👉चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है- पीएम मोदी,
👉चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है- पीएम मोदी,
👉चुनाव को हल्के में ना लें,चुनाव महापर्व-पी यम ,
👉सभी संस्थाएं अपने लिए लक्ष्य बनाएं-पी यम
👉2 साल तो कोविड में बर्बाद हो गए- पीएम,
👉10 साल में 2 साल कोविड से लड़ाई हुई-पी यम ,
👉अगले कार्यकाल में काम की गति बढ़ाएंगे-पी यम
👉 विपक्ष के लोग परिवार तक सीमित-पीएम
👉मोदी, देश में सर्वांगीण, सर्व समावेशी विकास- पीएम,
👉अपने ट्रैक रिकॉर्ड के साथ जनता के बीच-पी यम ,
👉 युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना है-पीएम,
👉मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं-पी यम
👉पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा, कांग्रेस के 6 दशक,मेरे 10 साल सामने है-पी यम
👉 अगले 25 साल भारत के लिए अहम- पीएम
👉मेरे मन में बड़े बड़े प्लान है- पीएम मोदी
👉मैंने 100 दिन का प्लान बना लिया है-पीएम
👉राज्यों को अपना विजन भेजूंगा-पीएम मोदी, ‘
👉मेरा विजन 15 लाख लोगों के सुझाव पर आधारित’, गारंटी पूरी करने की गारंटी है- पीएम मोदी
👉 हमारी बातों पर लोगों को भरोसा है-पीएम मोदी
👉तीन तलाक से बहनों को मुक्ति दिलाई- पीएम
👉कई दशक राज करने वाले सवालों के घेरे में-पी यम
👉लोगों का भरोसा बड़ी ताकत होती है- पीएम,
👉आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी-पीएम,
👉 मैं सब कुछ जिम्मेदारी के साथ कहता हूं-पीएम
👉राम मंदिर का राजनीतिकरण ना हो- पीएम
👉फैसला हुआ तो राम मंदिर बना- पीएम
👉मेरे कपड़ों को लेकर सवाल उठाया गया-पीएम
👉लोकतंत्र में इतनी नफरत ठीक नहीं- पीएम
👉कुछ लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया’, छोटी सोच से राजनीति नहीं होती- पीएम
👉सनातन का अपमान हो रहा है-पीएम
👉सनातन पर कांग्रेस की सोच नफरती-पीएम
👉 कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल उठते है-पी यम
👉 सनातन विरोधी कांग्रेस के साथ क्यों?-पीएम
👉संविधान के हर पेज पर सनातन का गौरव-पी यम
👉भारत को टुकड़ों में देखना नासमझी- पीएम
👉भारत विविधताओं से भरा देश है-पीएम मोदी
👉कांग्रेस पार्टी ने अपना मूल सिद्धांत खोया-पीएम
👉वो देश को एक सांचे में ढालना चाहते है-पीएम
👉स्वार्थ ना हो तो कोशिश सफल होती है-पीएम
👉राम मंदिर सरकारी पैसों से नहीं बना-पीएम
👉डिप्लोमेसी की ताकत प्रोटोकॉल में नहीं-पीएम
👉 2014 में सार्क देशों के प्रतिनिधियों को बुलाया-पी यम
👉डिप्लोमेसी प्रोटोकॉल में नहीं फंसनी चाहिए-पीएम
👉 कोविड में पड़ोसी देशों की मदद की- पीएम
👉श्रीलंका के संकट में उनकी मदद की- पीएम
👉 गरीबों की पाई-पाई से राम मंदिर बना है-पीएम,
👉प्रोटोकॉल नहीं, परफॉर्मेंस पर काम किया-पीएम
👉हम पड़ोसियों को समृद्ध देखना चाहते है-पीएम
👉भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है-पीएम मोदी
👉यहां नियमित रुप से चुनाव होते है- पीएम
👉 पड़ोसी देश भारत से सबसे ज्यादा खुश-पीएम
👉चुनाव में काला धन सबसे बड़ा मुद्दा-पीएम
👉 चुनाव को काले धन से मुक्त करना था-पी यम
👉चुनाव में काले धन का खतरनाक खेल-पीएम
👉इलेक्टोरल बॉन्ड को सराहा गया- पीएम
👉 हर पार्टी लोगों से ही पैसा लेती है-पीएम
👉 इसका विरोध करने वाले बाद में पछताएंगे-पी यम
👉इलेक्टोरल बॉन्ड से मनी ट्रेल का पता चला-मोदी
👉इलेक्टोरल बॉन्ड से नाम सामने आए- पीएम
👉16 कंपनियों ने छापे के समय बॉन्ड लिए-पीएम,
👉एक भी कानून मेरी सरकार ने नहीं बनाया- पीएम
👉कई चुनाव आयुक्त कांग्रेस सांसद बने है-पीएम,
👉ईडी ,सीबीआई पर कानून मेरी सरकार नहीं लाई-पीएम
👉 ई डी ने एक लाख करोड़ की सम्पत्ति जब्त की – पीएम
👉सस्ते डेटा से डिजिटल क्रांति हुई- पीएम मोदी..
👉आई टी आर फाइल करने वालों की संख्या दोगुनी हुई-पीएम, विपक्ष का घोषणा पत्र निराशाजनक है- पीएम
👉भ्रष्टाचार ने देश को तबाह किया है- पी. यम.