जी.पी.दुबे
97210 711 75
प्यास लगे तो कुआं खोदे वाली कहावत चरित्रार्थ कर रहा है बिजली विभाग
बस्ती. अभी अप्रैल महीने का शुरुआत है और पर 38 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच चुका है, लोग दिन में तपतपाती हुई धूप में बाहर से जब लौटते हैं और वह घर पहुंच कर ठंडी हवा या ठंडी पानी की चाहत रखते हैं तो उनको निराशा ही हाथ लगती है |
कारण सरकार के लाख आश्वासन देने के बाद भी बिजली विभाग अभी भी पुराने जर्जर तारों के सहारे ही आपूर्ति कर रहा है जो जरा सी हवा में एक दूसरे से टकराकर चिंगारी फेंक कर देखो गेहूं की फसल को जला देते हैं या फिर ट्रांसफार्मर दग जाता है या फिर फ्यूज उड़ जाता है |
जहां सरकार की मंशा केवल द्वारा सप्लाई देने की है वहीं लोगों की माने तो लाइनमैन इसका अंदर से विरोध करते हैं क्योंकि अगर बिजली फाल्ट नहीं होगी तो उनकी कमाई कहां से होगी |
अगर किसी जगह का ट्रांसफार्मर जल जाता है तो वह आपकी कंप्लेंन करने के बाद लगता जाता है लेकिन क्यों जला इसका कारण विभाग नहीं ढूंढता है |
अभी बस्ती जिले के नगर पंचायत नगर बाजार के वार्ड संख्या 6 ग्राम भतरिहा जोत का ट्रांसफार्मर जल गया क्यों जला इसकी जांच बगैर ऑनलाइन कंप्लेंट के आधार पर ट्रांसफार्मर लगा दिया गया जो लगभग 25 -30 मिनट चलने के बाद पुनः जल गया, फिर से कंप्लेन हुआ और दूसरा ट्रांसफार्मर आकर लगा सप्लाई चालू होने के 2 मिनट के अंदर ही वह ट्रांसफार्मर फिर से जल गया | अब सोचने वाली बात यह है कि जब एक ट्रांसफार्मर जला तब उसे यह मान लिया गया कि वह पुराना था जल गया होगा लेकिन दूसरा ट्रांसफार्मर नया था और वह बिजली सप्लाई होने के 25 -30 मिनट के अंदर ही जल गया इसका कोई कारण पता कि बगैर ही पुणे ऑनलाइन कंप्लेंन पर तीसरा ट्रांसफार्मर लगा जो 2 मिनट भी नहीं चला | अब आप इसे बिजली विभाग के लापरवाही कहेंगे जो यह चेक किए बगैर ट्रांसफार्मर पर ट्रांसफार्मर बलवा जा रहा है की कहानी आगे जर्जर तारों में से कोई दिक्कत तो नहीं हो रही |
और इसका खामियाजा इस गर्मी में भुगत रहे ग्रामीण, जिसमें मरीज बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं |
अभी जिला मुख्यालय पर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी उसे शक्ति के साथ कहना पड़ा की बिजली विभाग जर्जर तारों को बदलवाये तथा उन खाबो पर दौड़ रहे अनाधिकृत टेबलों को हटाए अन्यथा कड़ी कार्यवाही होगी तब जाकर बिजली विभाग को होश आया और बिजली विभाग द्वारा जर्जर तारों तथा अनाधिकृत केबलों को हटवाने का काम शुरू हुआ |
उसे पर तुर्रा ये की आप इनके कंप्लेंन नंबर 1912 पर फोन मिलाते रहिए या उनके द्वारा बताए गए व्हाट्सएप नंबर पर कंप्लेंन करते रहिए पूरा ही नहीं होगा |