Gyan Prakash Dubey
छात्रा के काम आई मिशन शक्ति की सीख, छेड़छाड कर रहे मनचले से खुद को बचाया
बरेली 19 नवंबर 24.
मिशन शक्ति की सीख सातवीं की छात्रा के बड़े काम आई।
रास्ते में मनचले ने घेरा तो उसने शोर मचाकर भीड़ एकत्र कर ली। इसके बाद मनचले की पिटाई हुई और छात्रा आराम से वहां से चली गई।
सोमवार को उसके स्कूल के शिक्षक ने छात्रा की आपबीती इंटरनेट मीडिया पर साझा की। इसके बाद उसे नजीर के तौर पर देखा जाने लगा। लोगों द्वारा प्रशंसा की जाने लगी |
प्राप्त समाचार के अनुसार छात्रा शुक्रवार को भुता कस्बा के स्कूल में पढ़ने जा रही थी। रास्ते में एक युवक ने उसे घेर लिया, छेड़छाड़ की और फिर स्कूल बैग छीनने लगा।
छात्रा के विरोध पर हाथापाई करने लगा। यह देखकर छात्रा जोर से चीखने लगी। उसकी आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए और उस मनचले की जमकर पिटाई कर दी |
सोमवार को छात्रा ने अपने शिक्षक को पूरा घटनाक्रम बताया। छात्रा ने कहा कि कुछ दिन पहले स्कूल में मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ था। उसमें बताया गया कि यदि कोई छेड़छाड़ या अश्लीलता करे तो चीखते हुए विरोध करें। आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाएं। मुझे वह सीख याद थी, उसी के सहारे मनचले को सबक सीखा दिया। शिक्षक ने बताया कि छात्रा को सम्मानित करेंगे ताकि अन्य लड़कियां भी प्रेरित हो सकें।