जी.पी.दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
थाना और तहसील दिवस के चक्कर लगाकर परेशान किसान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
बस्ती 18 जून 24.
अपने खेत की पैमाइश करवाने के लिए थाना दिवस और तहसील दिवस का चक्कर लगाकर परेशान हुए किसान हरिप्रकाश दुबे द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया गया है |
हरिप्रकाश दुबे निवासी ग्राम भतरिंहा जोत, पोस्ट. नगर बाजार, थाना नगर, तहसील व जिला बस्ती ने बताया कि उनका गाटा संख्या 958 को चकबंदी के दौरान चकबंदी अधिकारियों द्वारा निशानदेही करवा दिया गया था | जिसको बाद में कुछ लोगों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया तथा मेरे खेत में लगभग एक से डेढ़ मीटर बढ़कर जबरदस्ती अपने ट्रैक्टर द्वारा जोत लिया गया |
जिसकी शिकायत मेरे द्वारा तीन बार थाना समाधान दिवस तथा एक बार तहसील समाधान दिवस हर किया गया परंतु डेढ़ वर्ष से ज्यादा हो जाने के बाद भी अभी तक मेरी खेत पैमाइश नहीं हुई |
उन्होंने कहा कि जब बस्ती में उसे समय नए व वर्तमान जिलाधिकारी अंद्रा वामसी है और उन्होंने राजस्व विवादों की तरफ ध्यान दिया तो मुझे यह उम्मीद बधी की मेरी परेशानी अब दूर हो जाएगी परंतु तहसील समाधान दिवस में उनका प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई |
हरि प्रकाश दुबे ने बताया कि उनके खेत बगल चक मार्ग है | चक मार्ग के बाद जिसका खेत है वह लोग चक मार्ग को कब्जा कर लिए हैं तथा मेरे खेत में भी जबरदस्ती कब्जा करना चाह रहे हैं |