बस्ती..कप्तानगंज
कप्तानगंज थाने पर तैनात एक सिपाही जो अपनी माशूका से मिलने दुबौलिया थाना क्षेत्र में गया था
और ग्रामीणों ने उसको पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए की थाना नगर कप्तानगंज तथा दुबौलिया की पुलिस टीम पहुंचकर सिपाही को ग्रामीणों से छुड़वाकर कप्तानगंज थाने पर ले आई |
इस मामले में लड़की ही सिपाही की ढाल बन गई और उसने कहां थी उसने खुद सिपाही को मोबाइल पर फोन करके बुलाया था लड़की के खुलकर सिपाही के पक्ष में आ जाने से उसके ऊपर कोई मुक्तमा पंजीकृत नहीं हुआ केवल अपना थाना छोड़कर दूसरे थाना क्षेत्र में बगैर की सूचना या आदेश के जाने के कारण प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा सिपाही की निलंबन की कार्यवाही गई थी |
यहां बताते चलें कि 30 मार्च 24 को सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुआ जिसमें दुबौलिया थाना क्षेत्र के गांव में एक कप्तानगंज के सिपाही के पकड़े जाने की सूचना मिली थी ||
सूत्रों के अनुसार सिपाही अक्सर लड़की से मिलने उसके गांव में आता जाता रहता था जिससे यह बात ग्रामीणों को खराब लगती थी और उन्होंने यह प्लान बनाया कि इस बार जब वह आएगा तो उसको रंगे हाथों पकड़ा जाएगा |29 की रात सिपाही गांव के कई चक्कर लगाया जिससे लोगों को शक हो गया और जब वह लड़की के साथ सिवान खेत में मिलने गया तो उसने अपनी मोटरसाइकिल एक जगह खेत में छुपा के खड़ी कर दी लेकिन मोटरसाइकिल की रोशनी के आधार पर गांव के लोगों ने उनको पकड़ लिया |
यहां बताते चलें कि गाजीपुर का रहने वाला सिपाही जिसकी पोस्टिंग कप्तानगंज थाने पर और दुबौलिया के गांव की रहने वाली लड़की अपने रिश्तेदारी में आई थी जहां पर इन दोनों लोग का परिचय हुआ और उन लोगों में आपस में मोबाइल पर बात हुआ करती थी |