जी.पी. दुबे
97210 711 75y
पावर बढ़ाने वाली गोलियों का कैसे और कब करें प्रयोग
मार्केट में आजकल सेक्स पावर बढ़ाने वाली गोलियों की भरमार है, जो भ्रमित करने वाले विज्ञापनों के साथ आजकल के युवा वर्ग को मैनपावर की जगह हॉर्स पावर का भ्रम पैदा कर उनके दिमाग में अनेक भ्रांतियां भर दे रही हैं | हर युवा खुद को मैनपावर की जगह हॉर्स पावर के रूप में देखने की चाहत रखने लगा है |
आज हम यहां बात करेंगे Sildenafil और Tadalafil गोलियों का..
👉 पहले हम बात करते हैं सिल्डेनाफिल का उपयोग कब और कैसे करें इसके क्या-क्या साइड प्रॉब्लम हो सकते हैं.
सिल्डेनाफिल का उपयोग हम तब करते हैं जब हमारे प्राइवेट पार्ट का इरेक्टल पावर कमजोर हो जाता है और हम सेक्स की इच्छा रखते हुए भी प्राइवेट पार्ट के ढीला रह जाने की वजह से सेक्स नहीं कर पाते |
सिल्डेनाफिल शरीर में खून का फ्लो बढ़ा देती है जिससे जब हम खून का फ्लो हमारे प्राइवेट पार्ट में तेजी से और ज्यादा मात्रा में जाता है जिससे हमारा प्राइवेट पार्ट सेक्स के लिए तैयार हो जाता है |
अब हम जानते हैं इसे कब और कैसे लें.. सिल्डेनाफिल बाजार में 50 मिलीग्राम और 100 मिलीग्राम के अलग-अलग मात्रा की टैबलेट में उपलब्ध है हम जरूर के अनुसार इसका प्रयोग कर सकते हैं | लेकिन हमें इसकी शुरुआत 50 मिलीग्राम के टैबलेट से ही करनी चाहिए | इसका प्रयोग हमें बिस्तर पर जाने के लगभग 1 घंटे पहले करना होता है और इसका दूसरी खुराक हम 24 घंटे बाद ही ले सकते हैं | इसका असर 30 मिनट से लेकर 1 घंटे के भीतर शुरू हो जाता है और लगभग 2 घंटे से लेकर 8 घंटे तक रहता है |
👉 इसके साथ हमें कुछ सावधानियां भी रखनी होती हैं
- यदि कोई ब्लड प्रेशर की दवा ले रहा हो, हार्ट का मरीज हो तू उसे अपनी दवा लेने के पहले अपने डॉक्टर से इसका परामर्श जरूर करना चाहिए |
- दवा खाने से आंख से धुंधला दिखाई देना, सर दर्द होना, मुंह का सूखना आदि लक्षण हो सकते हैं जो अपने आप समाप्त भी हो जाते हैं लेकिन अगर यह लक्षण 24 घंटा से ज्यादा बने रहते हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें |
- यदि आपका प्राइवेट पार्ट 2 घंटे से ज्यादा समय तक इरेक्टाइल पोजीशन में रहता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क कर रहे हैं अन्यथा उसकी कोशिकाओं के क्षतिग्रस्त हो जाने का संभावना रहता है |
- सिल्डेनाफिल को खाने के बाद प्रयोग करें परंतु गरिष्ठ और फैटी खाना खाने के बाद इसका असर काम हो सकता है |
👉 अब आप बात करेंगे tadalafil की लव पिल्स भी कहा जाता है, यह सिल्डेनाफिल की अपेक्षा उससे कम दुष्प्रभाव वाली तथा ज्यादा देर तक असर करने वाली दवा है |
इसका असर एक बार लेने के बाद 36 घंटे तक रहता है | यह 5 मिलीग्राम 10 मिलीग्राम तथा 20 मिलीग्राम के टैबलेट के रूप में बाजार में उपलब्ध है |
शुरुआत में इसको 5 मिलीग्राम लेना बेहतर है किंतु यदि आपकी उम्र 40 के ऊपर है तो 10 मिलीग्राम की टेबलेट और 60 के ऊपर की उम्र वालों को 20 मिलीग्राम टैबलेट की खुराक लेनी पड़ सकती है |
इस पर खाने का कोई प्रभाव नहीं पड़ता तथा यह खाली पेट तथा खाने के बाद कभी भी ली जा सकती है | इसकी खुराक लेने के बाद इसका असर 30 मिनट से शुरू हो जाता है जो अगले 36 घंटे तक बना रहता है |
👉 इस दवा के भी कुछ दुष्परिणाम है..
- दिल के मरीज जो हाई ब्लड प्रेशर की दवा ले रहे हैं वह इसे प्रयोग करने के पहले अपने डॉक्टर से इसके बारे में परामर्श और कर लें |
- इस दवा से सर में हल्का दर्द, मुंह का सूखना, आंखों से धुंधला दिखाई पड़ना हो सकता है जो दवा का असर खत्म होने के बाद स्वत: समाप्त हो जाता है |
- अपेक्षाकृत कम दुष्परिणाम होने की वजह से टैडालाफिल ज्यादा सुरक्षित और अधिक समय तक प्रभाव कारी है |
👉 उपरोक्त दोनों दवाओं का किसी के कहने पर ओवरडोज ना लें अन्यथा घातक परिणाम हो सकते हैं |
किसी भी प्रकार की परेशानी हो पर डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें | - नोट. यह लेख केवल जानकारी के लिए है इसका प्रयोग करने के पहले अपने डॉक्टर की परामर्श अवश्य ले