जी.पी.दुबे
97210 711 75
दुकान से निकला घर के लिए सुबह नाले में मिली लाश
गोरखपुर 6 नवंबर 24.
गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर हत्या कर फेंकी गई 2लाश मिली | जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई |
टीममेट गारमेंट्स की दुकान चलाने वाले अनिल गुप्ता 35 वर्ष कैलाश घर से थोड़ी दूर पर खून से लथ पथ हालत में बुधवार को सुबह सड़क किनारे मिली |
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार लाश को देखने पर कर लग रहा था जैसे किसी ने धारदार हथियार से गर्दन रेत दिया हो |
इसी तरह दूसरी घटना में नूरुद्दीन चक साँझाई स्थित सूखे हुए तालाब में गांव के कालीचरण 40 का लाश मिला |
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में दोनों लाशों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
अनिल गुप्ता के परिजनों ने बताया कि रात में दुकान बंद कर 11 बजे अकेले ही घर के लिए निकले थे | किस दौरान फोन पर बात हुई तो बोल थोड़ी देर में आ जाऊंगा | इसके बाद एक बार फिर छोटे भाई ने फोन किया तो बोले कि बस आ रहा हूं |
लेकिन रात 12 के बाद से फोन उठाना बंद हो गया |
सुबह लोगों ने गांव के किनारे नाले में डूबी लाश देखकर इसकी सूचना पुलिस व आसपास के लोगों को दी |
सूचना पाकर छोटा भाई पहुंचा तो उसने लाश की पहचान अनिल गुप्ता के रूप में की |