जी.पी.दुबे
97210 711 75
झांसी की घटना को देखते हुए डीएम व एसपी ने मेडिकल कॉलेज तथा एडीएम तथा सीओ सदर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
बस्ती 16 नवंबर 24.
झांसी मेडिकल कॉलेज मे एनआईसीयू वार्ड में लगी आग आज और उसमें 10 नवजात शिशुओं के मृत्यु तथा 16 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना को देखते हुए बस्ती प्रशासन भी सतर्क हो गया है |
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया |
निरीक्षण के दौरान सभी प्रकार के सुरक्षा संबंधित उपकरणों को चेक किया गया तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश भी दिया गया |
उन्होंने वार्डो का भी निरीक्षण किया तथा वहां लगे सुरक्षा उपकरण, साफ सफाई का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए |
निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित चिकित्सक,अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी के साथ
जिला अस्पताल का निरीक्षण किया |
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने देखा कि ज्यादातर लाइट खराब है जिस पर उन्होंने फटकार लगाते हुए उसे जल्द सही करने के लिए सख्त निर्देश दिए |
उन्होंने चिल्ड्रन वार्ड में पहुंचकर वहां का हाल देखा तथा फायर सेफ्टी डिवाइस को भी चेक किया |
वहीं साफ सफाई के लिए कि उन्होंने सख्त चेतावनी दी |
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामशंकर दूबे , अस्पताल के चिकित्सा एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |