जी.पी. दुबे
97210 711 75
तीन अंतर्जनपदीय चोरों को चोरी के समान सहित पुलिस, एस ओ जी तथा सर्विलांस टीम की कार्रवाही में किया गया गिरफ्तार
बस्ती 6 अप्रैल 24.
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के अपराधियों के खिलाफ आदेश के क्रम में रुधौली पुलिस, एसओजी टीम प्रभारी जनार्दन प्रसाद, प्रभारी सर्विलांस शशिकांत, उप निरीक्षक शशि शेखर सिंह थाना रुधौली तथा पुलिस टीम द्वारा तीन अंतर जनपदीय चोरों को चोरी के समान सहित बस्ती बांसी रोड के हनुमानगंज चौराहे पास स्थित नहर के पुलिया मोड़ से गिरफ्तार किया |
घटना के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी रुधौली सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि की दिनांक 27 28 मार्च 24 की रात को कोहरा गांव में एक सुनसान बंद मकान का ताला तोड़कर जेवरात की चोरी गई थी |जिसमें तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 65/2014 धारा 457/380 आईपीसी के अंतर्गत पंजीकृत किया गया था |
घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस एस ओ जी तथा सर्विलांस की टीम लगाई गई थी, टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त प्रिंस मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ मिश्रा उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुद्धहाट गोरखपुर, विजय कुमार पुत्र राम अवध उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी बरहट थाना सर्दियाबाद जिला गाजीपुर, मनोज कुमार गोद पुत्र राम बचन निवासी गुप्ता थाना गीडा गोरखपुर को चोरी के समान सहित गिरफ्तार किया गया |
अभियुक्तों के पास से चांदी का 14 सिक्का, एक करधन, एक पायल, एक सोने की लॉकेट, एक सोने अंगूठी, एक जोड़ी सोने झुमकी, एक जोड़ी सुई धागा कान का बाली, एक माध्यम साइज की बाली, एक छोटी साइज की बाली, एक लेडिस अंगूठी, एक जोड़ी कान का झाला, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, पिलास तथा पेचकस के साथ घटना में प्रयुक्त 2 एंड्राइड मोबाइल, एक कीपैड का मोबाइल तथा एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल पल्सर बरामद हुआ|
अभी तो से पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने उसे दिन सुनसान देख कर घर में चोरी की थी |
सामान की पहचान करने के लिए वादी को बुलाया गया जिसे अपने सामान की तस्वीर की||
पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा गया |