जी.पी.दुबे
97210 711 75
थाना कोतवाली तथा एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में 101 अवैध गाजा के साथ 1तस्कर व 1 बाल अपचारी को किया गिरफ्तार
गोंडा 7 नवंबर 24.
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे वाली पुलिस तथा एसओजी टीम के संयुक्त अभियान में अवैध गांजा बेचने वाले 1 तस्कर व एक बाल अपचारी को रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया |
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दिलीप जायसवाल ने बताया कि चार व पांच नवंबर की रात मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा महादेवा रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के पास से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले रवि चौहान उर्फ सुड्डू तथा एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया |
पुलिस ने उनके पास से 101 किलो 200 ग्राम अवैध गाजा जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख 30 हजार रुपए है | उनके पास एक घटना में प्रयुक्त एक टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया |
अधीक्षक ने बताया की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह लोग और उसके अन्य साथी मिलकर बिहार उड़ीसा व असम से कम दामों में गांजा खरीद कर मांग के अनुसार विभिन्न जनपदों में अधिक दामों पर सप्लाई किया करते हैं |
गिरफ्तार अभियुक्त रवि चौहान को सुधु पुत्र रामपाल चौहान निवासी मुरादीपुर थाना हरैया जनपद बस्ती के ऊपर बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना, छावनी थाना तथा ह्ररैया थाने पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है |
उन्होंने कहा कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक रजनीश द्विवेदी कोतवाली पुलिस टीम और प्रभारी एस ओ जी शादाब आलम शामिल रहे |
पुलिस द्वारा अभियुक्त के ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया |