जी.पी. दुबे
97210 711 75
फूफा बचा लो, भतीजे की बात सुना कर दरोगा ने क्या कहा..
कानपुर.उत्तर प्रदेश
ठगी का नया तरीका है एआई के माध्यम से फोन पर आवाज बदलकर लोगों से ठगी करना |
मामला कानपुर का है जहां एक सब्जी बेचने वाले दिनेश सिंह के पास ए आई के माध्यम से आवाज बदलकर कॉल किया गया | पुलिस का दरोगा बनाकर किए गए फोन से दिनेश सिंह के भतीजे की आवाज सुनाई गई जिसमें दिनेश सिंह के भतीजे मनोज के रोने की आवाज सुनाई दी | रेप के आरोप में फसे होने की बात कह कर बताया कि लड़की मर गई है चार लोग पकड़े गए हैं मुझे बचा लो फूफा |
उसकी आवाज सुनकर दिनेश सिंह घबड़ा गये और आसपास के लोगों से चंदा तथा कर्ज लेकर दरोगा द्वारा बताए गए अकाउंट में 1 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिए |
उसके बाद दिनेश सिंह को जब यह पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई |
यह तो एक बानगी है बाकी स्कैम करने वाले लोगों को ठगने का नया-नया उपाय कर रहे हैं |
इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे किसी भी कॉल के आने पर घबड़ाने की बजाय पुलिस को सूचना दें तथा जिस किसी भी परिचित या रिश्तेदार का फोन आया है उसके पास फोन सही जानकारी पता करें |