जी.पी.दुबे
97210 711 75
अनार के जूस के नाम पर रंग वाला जहरीला जूस पिला रहे हैं लोगों को
बस्ती 21 नवंबर 24.
जिले के शहरी एरिया में महानगरों की तर्ज पर सजी जूस की दुकान | जिन पर बाहर फलों को इस तरह सजाया रहता है कि देख कर लोग अपने आप खींचे चले आते हैं |
वहां जिस जूस को पीकर वह अपना स्वास्थ्य लाभ पाना चाहते हैं | उन्हें यह नहीं पता कि जूस बेचने वाला दुकानदार उनको फल के जूस की जगह केमिकल वाला जूस पिलाकर उनकी सेहत को बर्बाद करने पर तुला हुआ है |
बस्ती में कचहरी से लेकर पुरानी बस्ती तक कई ऐसी दुकानें सजी हैं |
सूत्रों के अनुसार वह बहराइच से आए एक विशेष सामुदाय की दुकाने हैं जिन्होंने अवैध रूप से शहरी क्षेत्र में दुकाने खोल रखी है |
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मंसूर नाम की जूस की दुकान पर अनार के जूस के रंग वाले केमिकल से अनार के जूस को बनाते रंगे हाथों लोगों ने पकड़ा |
इस बार पीड़ित बाकायदा उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला तथा थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई |
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका ने 100 दुकानों के लगभग जो अवैध रूप से चल रहे हैं उनको चिन्हित किया है |
यहां बताते चलें कि यह लोग अपनी दुकानों की ऊंचाई तथा बाहर सजाए गए फलों को इस तरह रखते हैं की ग्राहक अंदर देखा नहीं पाता | दुकानदार अंदर थोड़ा सा फल के दाने या फलों को छीलकर रख लेते हैं और उसको दिखा करके वह मिक्सर मशीन में कुछ अलग चीज डालकर जूस बना देते हैं | ग्राहक उस पर भरोसा कर नकली और केमिकल वाला जूस को असली समझ कर पी जाता है |
मामला तब खुलता है जब कोई ग्राहक को जूस में अलग तरह का स्वाद नजर आता है और वह शिकायत करता है | उसे पर भी दुकानदार उनको समझा कर भेज दिया जाता है |
कभी कभार उनको अनिल सिंह जैसा ग्राहक मिलता है जो उनका भांडा फोड़ कर देता है यहां पर अनिल सिंह ने जूस की दुकान में अनार के जूस का आर्डर दिया | लेकिन उनको जब शक हुआ तो उन्होंने अंदर जाकर देखा तो दुकानदार केमिकल से अनार का जूस बना रहा था |