
डीआईजी ने किया थाना पुरानी बस्ती का औचक निरीक्षण, मोहर्रम को लेकर रूट मार्च और दिशा-निर्देश
बस्ती | 02 जुलाई 2025
त्यौहार मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार को बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजय त्यागी ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ थाना पुरानी बस्ती का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने के विभिन्न अभिलेखों, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय और बंदीगृह का गहन निरीक्षण किया गया।
डीआईजी ने थाने में मौजूद अपराध रजिस्टर समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्थिति देखी और संबंधित अधिकारियों को सभी प्रविष्टियां अद्यावधिक रखने, थाने में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने, वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद डीआईजी ने एसपी और पुलिस बल के साथ मिलकर मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों के मार्गों का पैदल भ्रमण और फ्लैग मार्च किया। यह भ्रमण मंगल बाजार रोड, दक्षिण दरवाजा, चिकवा टोला, पठान टोला, करुवा बाबा, नई बाजार और स्टेशन रोड जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया।
इस दौरान स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए डीआईजी ने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर कोई भी नई परंपरा शुरू न की जाए, जुलूस केवल परंपरागत मार्गों से ही निकाला जाए, ताजिए की ऊँचाई तय मानकों के भीतर रखी जाए और डीजे का इस्तेमाल सीमित डेसिबल के अनुसार ही हो। साथ ही, ध्वनि प्रदूषण से बचने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
अंत में, डीआईजी ने जुलूस के समय शहर की यातायात व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह समेत अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
NGV PRAKASH NEWS

