भीषण सड़क हादसे में दूल्हे सहित 8 की मौत


संभल में भीषण सड़क हादसा: बारात लेकर जा रही बुलेरो कॉलेज की दीवार से टकराई, दूल्हा समेत 8 की मौत
तेज रफ्तार बनी काल, सीएम योगी ने जताया शोक, घायलों के इलाज के निर्देश

संभल, उत्तर प्रदेश | 5 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव से बारात लेकर जा रही एक तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में दूल्हा समेत 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अलीगढ़ के अस्पताल में जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुलेरो अत्यधिक तेज रफ्तार में थी, जिससे ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और घायलों को बचाने में मदद की।

सूचना मिलते ही संभल की एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा, सीओ और थाना जुनावई की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।

एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि,

“शाम करीब साढ़े 7 बजे सूचना मिली कि एक बुलेरो जनता इंटर कॉलेज की दीवार में जा घुसी है। गाड़ी में 12 लोग सवार थे। हादसे में 8 की मौत हो गई है। बाकी घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है। बुलेरो हरगोविंदपुर से बिल्सी (बदायूं) बारात लेकर जा रही थी। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और ड्राइवर का नियंत्रण खोना प्रतीत हो रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।”

इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से X (पूर्व ट्विटर) पर जारी संदेश में कहा गया:

#UPCM @myogiadityanath ने जनपद सम्भल में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है और घायलों को शीघ्र चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।”

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। एक हँसी-खुशी से भरी बारात की रवानगी चंद मिनटों में मातम में बदल गई।


NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *