NGV PRAKASH NEWS


देवरिया में रामलीला के दौरान हमला: ‘राम’-‘लक्ष्मण’ पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, चार आरोपी हिरासत में
देवरिया,
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एकौना गांव में चल रही पारंपरिक रामलीला के दौरान गुरुवार शाम एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। राजतिलक के लिए परिक्रमा कर रहे ‘राम’ और ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभा रहे कलाकारों पर 20-25 युवकों ने लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में कलाकारों को गंभीर चोटें आईं, जबकि राम-लक्ष्मण की मूर्तियां, मुकुट और हार भी हमलावर उठा ले गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को रामलीला के दौरान कुछ युवक लड़कियों का वीडियो बनाते हुए अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। आयोजकों ने विरोध कर उन्हें मंच से भगा दिया था। बुधवार को इस मामले में थाने में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की। इसी खुन्नस में गुरुवार को राजतिलक परिक्रमा के दौरान युवकों ने हमला कर दिया।
हमले की सूचना पर डायल 112 और एकौना थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही को लेकर जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ती देख एडिशनल एसपी आनंद कुमार पांडेय और एसपी संजीव सुमन मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद माहौल शांत हुआ।
पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थानाध्यक्ष उमेश कुमार वाजपेयी और चौकी इंचार्ज शिवचंद यादव को लाइन हाजिर कर दिया।
चार आरोपी हिरासत में, कार्रवाई जारी
एडिशनल एसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि दो पक्षों में विवाद और झड़प की घटना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चार हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि पूर्व की घटना पर समय रहते कार्रवाई न करने के कारण ही थाना व चौकी स्तर पर अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से यहां रामलीला आयोजित होती है, लेकिन इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई थी।
📌 NGV PRAKASH NEWS
⏩ बिहार चुनाव स्पेशल.. 👇




