जी.पी. दुबे
बहराइच में फिर से भेड़िये का हमला दो मासूम घायल
बहराइच 27 सितंबर 24.
लगभग 10 दिन शांत रहने के बाद बहराइच में एक बार फिर भेड़िए का हमला शुरू हो गया है |
महसी तहसील के हरदी इलाके में बृहस्पतिवार की रात घूमनी व नकहा गांव में भेड़िये के हमले से दो मासूम घायल हो गए |
प्राप्त समाचार के अनुसार रात लगभग दो और तीन बजे के आसपास भेड़िए ने हमला किया लेकिन परिजनों के शोर मचाने पर वह उन्हें छोड़कर भाग गया |
दोनों बच्चे बहराइच के जिला अस्पताल पर भर्ती किए गए हैं जहां उनका इलाज चल रहा है|
वही बहराइच के डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि 26, 27 सितंबर की रात में भेड़िये के हमले की कोई घटना नहीं हुई है |.
उन्होंने कहा कि जहां दो बच्चे घायल होना बताये जा रहे हैं वह सियार य कुत्ते का हमला हो सकता है |
यहां बताते चलें की महसी के घाघरा कछार सहित 50 से अधिक गांव में लगभग तीन माह से खूनी भेड़ियों का आतंक बना हुआ है |
वन विभाग नें ड्रोन कैमरे से कैद 6 भेड़ियों में से 5 को पकड़ लिया है जबकि छठे की तलाश की जा रही है |
लगभग 10 दिन शांत रहने के बाद फिर से चहल कदमी करते हुए भेड़िया ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है|