ज्ञान प्रकाश दुबे
97210 711 75
कालकाजी मंदिर में बिजली का तार टूट कर गिरने से एक बालक की हुई मौत
नई दिल्ली 4 अक्टूबर 24.
बुधवार 2 अक्टूबर को देर रात में कालकाजी मंदिर में बिजली का तार के गिरने से एक छात्र की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए |
पुलिस ने बताया कि मंदिर में प्रवेश करने के लिए लगाई गई लोहे की रेलिंग से बिजली का तार टूट कर छू गया जिससे रेलिंग में बिजली फैल गई और छात्र शहीद कई लोग चपेट में आ गये |
प्राप्त समाचार के अनुसार प्रत्यक्ष दर्शियों ने कहा कि सैकड़ो लोगों द्वारा जब छात्र को करंट की चपेट में देखा गया वहां चीख पुकार मच गई | लोग मंदिर परिसर से भागने लगे |
प्राप्त समाचार के अनुसार मयंक अपने परिवार के साथ गाजियाबाद से बुधवार देर रात कालका जी मंदिर में दर्शन के लिए आया था | वह नवी कक्षा का छात्र था | उसके पिता रामकुमार शर्मा को दर्शन करने आते समय जरा सा भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि वह वहां से अपने बेटे की लाश लेकर आएंगे |
पुलिस प्रशासन के अनुसार मंदिर प्रशासन ने हैलोजन लाइटों को सभी रास्तों पर लगाया था ताकि हजारों की तादाद में आ रहे श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो सके तथा उनके सुरक्षा का भी ख्याल रखा जा सके |
बुधवार की देर रात एक हैलोजन का तार टूट कर लोहे की ग्रिल पर गिर गया जिससे सात श्रद्धालु लाइन में गिर गए और भगदड़ मच गई |
मंदिर प्रशासन द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना देकर बिजली की सप्लाई बंद करवाई गई|
सात घायलों में से एक मयंक भी था जहां उसकी मौत हो गई,बाकी घायलों को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है |
जांच के बाद पुलिस में सुसंगत धाराओं में केस पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी |