साइलेंट किलर ने ले ली 22 वर्षीय युवक की जान

जी.पी.दुबे
9721071175

साइलेंट किलर ले रहा है लोगों की जान

बस्ती 11 फरवरी 25.
साइलेंट किलर का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि वह हंसते खेलते लोगों की अचानक जान ले ले रहा है |
प्राप्त सूचना के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पोखरनी ग्राम में रविंद्र कुमार पुत्र रामकिशोर चौधरी उम्र 22 वर्ष लगभग कि कल शाम अचानक मृत्यु हो गई |
परिजन उन्हें लेकर ओपेक कैली अस्पताल लेकर जहां पर डॉक्टरों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 साल के रविंद्र 10 फरवरी को अपनी शादी के लिए लड़की देखने गए थे, लड़की उन्हें पसंद आ गई थी जिसके कारण वह खुशी-खुशी घर आए और गांव पर पहुंचने पर उनके दोस्तों ने लड़की के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे पसंद है अब परिजनों को फाइनल करना है |
इस पर उनके दोस्त उन्हें पार्टी देने की बात करने लगे और तभी अचानक वहां से गुजर रहे गाजर वाले से उन्होंने गाजर खरीदा और सब लोग खाने लगे |
रविंद्र भी गाजर खाते हुए घर जा रहे थे और उनके शरीर में लड़खड़ाहट आ गई लोगों ने समझा कि वह खुशी से नाच रहे हैं | तभी अचानक वह गिर पड़े | परिजनों द्वारा उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया |
यहां बताते चलें कि लोगों के अनुसार रविंद्र काफी सीधा-साधा और मिलनसार लड़का था | वह 12 तारीख को मुंबई कमाने जाने की तैयारी में था |
उसके ऐसे अचानक मर जाने से घर वालों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है |
यहां बताते चलें कि रामकिशोर चौधरी का एक लड़का कई सालों पहले मर चुका है |

यहां बताते चलें कि साइलेंट किलर मतलब ऐसा हार्ट अटैक जिसमें किसी का पुराना ब्लड प्रेशर या दिल संबंधी बीमारी का कोई इतिहास नहीं है उनको अचानक हृदयाघात होता है और वह हंसते खेलते नाचते गाते मौत के मुंह में समा जा रहे हैं |

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *