जी.पी.दुबे
97210 71175
दिल्ली शराब घोटाले में सरकारी गवाह बनने की इच्छा जाहिर की है करोड़ों के घोटाले में बंद सुकेश चंद्रशेखर
दिल्ली. समाचार एजेंसी द्वारा प्राप्त सूत्र…
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें लगता है बढ़ने वाली है |
जेल में बंद सैकड़ो करोड़ घोटाले के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने शराब घोटाले में सरकारी गवाह बनने की पेशकश की है |
इस मामले में उसने गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है |
उसने सबूत के तौर पर व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट भेजा है जिसमें उसकी बातचीत में सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल तथा, एमएलसी के कविता शामिल है |
सुकेश ने इसमें पैसों के लेनदेन का विवरण दिया है | जिसमें बातचीत पैसे के लिए घी टिन के कोड में होती थी , उसने बताया कि घी टीन का इस्तेमाल एक करोड रुपए के लिए इस्तेमाल किया जाता था|
सुकेश ने दावा किया है की कविता के निर्देश के बाद उसके कर्मचारियों द्वारा नकदी इकट्ठा की गई थी, जिसे बाद में दिल्ली और गोवा भेज दिया गया था |
सुकेश का कहना है कि इस बातचीत में सत्येंद्र जैन,कविता और केजरीवाल की पैसे के लेनदेन में भागीदारी पाई गई है |
