जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
*कोतवाली थाना क्षेत्र में मिली दो लाश*बस्ती 21 जून 24. बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थान पर 2 शव मिले
.👉 पहले बड़ेबन चौकी क्षेत्र के नवज्योति आंख अस्पताल के सामने पुराने एनसीसी भवन जो कि अब जर्जर हो चुका है में एक सड़ी गली लाश मिली…क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस को लगभग 20-25 दिन पुरानी लाश पुराने एनसीसी भवन में जो अब जर्जर हो चुका है में मिली | पुलिस द्वारा लाश की पहचान करवाई गई लेकिन पहचान नहीं हो पाई | उन्होंने कहा कि पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य विधिक कार्यवाही कर रही है |
👉 दूसरा थाना कोतवाली की चौकी पटेल नगर के अंतर्गत बनकटा रेलवे ट्रैक पर एक लाश मिली , सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया | घटना के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर स्वतंत्र भूषण तिवारी ने बताया कि लाश की पहचान रुधौली थाना क्षेत्र के आत्मा गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी रुधौली बस्ती के रूप में हुई | मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि आत्मा गुप्ता गुजरात कमाने के लिए जा रहे थे और संभवत ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई | पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा अन्य विधिक कार्यवाही की गई |