अज्ञात कारणों से शिक्षिका ने नदी में कूद कर दे दी जान

जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS

शिक्षिका ने नदी में कूद कर दे दी जान

रामपुर उत्तर प्रदेश.
सैदनगर के लालपुर कला ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका द्वारा अज्ञात कारों से नदी में कूद गई जिससे उसकी मौत हो गई |
शिक्षिका फरहा नकी पत्नी सुहेल जैदी उम्र 35 वर्ष जो आजाद नगर जिला मुरादाबाद की रहने वाली थी |बुधवार को मुरादाबाद से स्कूल के लिए ऑटो द्वारा निकाली और स्कूल पहुंचने के पहले ही वह ऑटो रुकवा कर उतर गई | वहां से वह टांडा थाना क्षेत्र के कानपुर- लालपुर रोड पर नगली गांव के पास बहने वाली बेहल्ला नदी के पुलिया पर पहुंच गई |
वहां मौजूद लोगों का कहना है कि फरहा अचानक पुलिया से नदी में कूद गई | वहां आसपास मौजूद लोगों ने भी नदी में छलांग लगाकर उसे बचाने की कोशिश की, कुछ देर की कोशिश के बाद फरहा को बाहर निकला गया लेकिन तब तक उसके प्राण निकल चुके थे |
गाजियाबाद की एक फार्मेसी कंपनी में कार्यरत उसके पति सोहेल जैदी ने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी को लेकर वह काफी तनाव में थी |
वही टांडा पुलिस का कहना है कि इस मामले में उसे अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है |

👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…

जी.पी. दुबे ~97210 711 75

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *