जी.पी.दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
सफेद दांत लप -लपाती जीभ गुफा में कर रही नागीनों जैसी हरकत
सोनभद्र.उत्तर प्रदेश…
झारखंड के करिया गांव के रहने वाली एक युवती जो पिछले 3 महीने से गायब थी वह सोनभद्र जिले की रानी डीह स्थित गुप्ता धाम गुफा के अंदर पाई गई |
गुफा के अंदर नागीनों जैसी हरकत करने वाली युवती कभी अपने सफेद दांत दिखा रही थी और नागीनों जैसी जीभ लपलपा रही थी |
साथ ही वह सांपों जैसी हरकत भी कर रही थी |
यूवती की हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |
कोई से अंधविश्वास बता रहा है तो कोई इस मानसिक रूप से ग्रस्त बता रहा है |
ग्रामीणों के अनुसार लगभग 3 महीने पहले युवती गुप्ता धाम पहुंची थी |
उसने प्रधान प्रतिनिधि से मिलकर महाशिवरात्रि को लगने वाले मेले में अखंड कीर्तन करने की मंशा जाहिर की थी |
परंतु जंगली क्षेत्र और सुनसान होने की वजह से ग्रामीणों ने मन कर दिया था |
इसके बाद से ही वह युवती लापता हो गई थी |
महाशिवरात्रि के बाद उस तरफ कोई नहीं जाता इसलिए उसका भी पता नहीं चल सका |
वही उसके परिजनों द्वारा लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी |
परिजनों के मुताबिक रविवार को वह गुफा तक आए थे लेकिन वह नजर नहीं आई थी |
सोमवार को वह जब गुफा की तरफ गए तो वह गुफा के अंदर नागीनों जैसी हरकत करते नजर आई |
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसे तरफ पहुंचना शुरू कर दिए |
सोमवार देर शाम उसके परिजनों से लेकर घर चले गए |
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल य व्हाट्सएप करें…
*9721071175*
NGV PRAKASH NEWS