जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
विधायक कविंद्र चौधरी ने मेडिकल कॉलेज में एमआरआई और अल्ट्रासाउंड जांच न होने का मुद्दा सदन में उठाया
👉जल्द होगी एमआरआई मशीन तथा एक और अल्ट्रासाउंड मशीन की खरीद – डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
बस्ती.
308 कप्तानगंज विधान सभा क्षेत्र से सपा विधायक कविंद्र चौधरी ने मेडिकल कॉलेज में एमआरआई जांच व एक और अल्ट्रासाउंड जांच मशीन न होने पर विधानसभा में सवाल उठाया है।
विधायक ने कहा कि रोजाना सैकड़ो की संख्या में मैरिज ओपेक कैली अस्पताल पहुंचते हैं जहां उनका अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए एक दिन पहले से ही पर्ची कटवा कर लाइन लगाना पड़ता है, वही एमआरआई मशीन ना होने से मरीज को इधर-उधर भटकना पड़ता है |
उनके इस सवाल पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सालय महाविद्यालय बस्ती से संबंध ओपेक चिकित्सालय कैली में वर्तमान में ईसीआरपी 2 योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन लि.के द्वारा एमआरआई मशीन के क्रय करने की प्रक्रिया चल रही है जल्द एम आर आई की मशीन स्थापित किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री जिनके पास स्वास्थ्य मंत्रालय भी है बृजेश पाठक ने अल्ट्रासाउंड मशीन के बारे में बताया कि रेडियोलॉजी विभाग में अल्ट्रासाउंड मशीन क्रियाशील है, प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाता है मरीजों की संख्या अधिक होने पर अगली तिथि नियत की जाती है |मेडिकल कॉलेज में एक और अल्ट्रासाउंड मशीन को क्रय किए जाने के लिए प्रक्रिया जारी है जल्द ही यह मशीन उपलब्ध करा कर महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सालय महाविद्यालय संबद्ध ओपेक चिकित्सालय कैली में मरीजों को यह सुविधा जल्द मिल जायेगा।
समाचार और विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
*9721071175*
*NGV PRAKASH NEWS*