*जी.पी. दुबे*
*97210 71175*
*NGV PRAKASH NEWS*
*घर वालों के डांट से नाराज किशोरी ने फांसी लगा कर दी जान*
बस्ती 4 अगस्त 24.
थाना कोतवाली क्षेत्र के बनकटा गांव में एक लड़की जिसकी उम्र लगभग 14 -15 वर्ष होगी ने 3 अगस्त 24 की शाम लगभग 6:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी |
लड़की जिसका नाम आस्था है उसके पापा पहले ही स्वर्गवासी हो चुके हैं तथा उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली है |
यह लोग ग्राम बनकटा में किराए के मकान में रहते हैं जिसमें कोई पुरुष गार्जियन घर में नहीं है |
वहीं लोगों का दबी जबान से कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है क्योंकि किसी ने लड़की को फांसी से लटकते नहीं देखा |
पटेल चौकी पुलिस नें लाश को कब्जे में ले लिया |
वही इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे ने बताया कि घर वालों का कहना है कि मृतका कहीं से घूम कर आई घर वालों ने इसी बात के लिए उसको डाटा जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया |
उन्होंने बताया की मौत का सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा |
यूथ आइकॉन ने प्रधानमंत्री मोदी का 74वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया
यूथ आइकॉन ने मनाया पीएम मोदी का 74वां जन्मदिन बस्ती 17 सितंबर 24. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 74वें जन्मदिन पर ग्राम केशवपुर,विकासखंड विक्रमजोत,तहसील हरैया, जिला बस्ती में यूथ आइकॉन…
Read more