जी.पी.दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
महिला अस्पताल के सामने बच्चे को लेकर बैठ गई अप करने लगी कोई खरीद लो मेरे बच्चे को
बुलंदशहर.
आज सुबह बुलंदशहर महिला अस्पताल के सामने एक महिला अपने 8 महीने के दूधमुहे बच्चे को लेकर बैठ गई |
महिला आने-जाने वाले लोगों से कहने लगी कोई मेरे इस बच्चे को 20 हजार में खरीद लो |
घटना आज सुबह 8 बजे की है जब सुल्ताना नाम की महिला अपने 8 महीने के बच्चे को लेकर महिला अस्पताल के बाहर बैठ गई और कहने लगी कोई मेरे बच्चे को ले लो |
बच्चे बेचने की बात को लेकर अस्पताल के बाहर भीड़ लग गई और जब उससे पूछा गया तुम ऐसा क्यों कर रही हो तो उसने कहा कि मेरे पति की सड़क हादसे में मृत्यु हो चुकी है |
मेरे मां-बाप द्वारा मुझे घर से निकाल दिया गया है, और ससुराल में सिर्फ बूढ़ी सास है |
उसने कहा कि मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हूं तो मैं इस बच्चे को किसके सहारे घर पर छोड़कर काम करने जाऊंगी | उसने कहा जब मैं खुद कम आऊंगी तभी मैं खा पाऊंगी | मेरे इस बच्चे को कौन खिलाएगा |
महिला ने कहा कि वह इस बच्चे को पाल नहीं सकती इसलिए कोई मेरे बच्चे को गोद ले लो बस मुझे 20 हजार रूपये दे दो |
उसकी बात सुनकर लोगों के बीच सनसनी फैल गई और इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी |
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला को किसी तरह समझा कर घर भेजा |
👉समाचार व विज्ञापन के लिए से कॉल या व्हाट्सएप करें…
*9721071175*
*NGV PRAKASH NEWS*