जी. पी. दुबे
9721071175
NGV PRAKASH NEWS
महिला और पुलिस इंस्पेक्टर मामले में आया एक नया मोड़ यह लिया गया एक्शन
आगरा.
महिला इंस्पेक्टर शिल्पी राणा तथा पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार के मामले में नया मोड़ उसे वक्त आ गया जब दोनों के साथ मारपीट में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया |
इंस्पेक्टर पवन कुमार के हाथ में गंभीर फ्रैक्चर हो गया है के प्रार्थना पत्र पर पुरुष इंस्पेक्टर की पत्नी साल और एक करने पर जानलेवा हमले का मुकदमा पंजीकृत किया गया |
वही वहां मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा उनको बचाने के बजाय वीडियो बनाने का काम किया जा रहा था
कर्तव्य में लापरवाही मामले में डीसीपी ने हॉट पुलिस कर्मियों को दोषी माना
डीसीपी की रिपोर्ट के आधार पर दरोगा सुनील लांबा देवेंद्र समीर सिपाही अंकित पीआर वी पर तैनात सिपाही गिरीश चालक सिपाही राजेंद्र को किया गया लाइन हाजिर |
वही हेड कांस्टेबल हरिकेश विशाल और महिला थाना की रेखा का निलंबन कर दिया गया
पुलिस कमिश्नरेट के इतिहास में लापरवाही साजिश और कर्तव्य अपरायणता का रहा क्या ऐतिहासिक मामला |
वही डीसीपी ने अपनी जांच में यह पाया की..
महिला इंस्पेक्टर शिल्पी राणा से मन ही मन रंजिश रखने वाले पुलिस कर्मियों द्वारा जानबूझकर फैलाया गया मामला
यहां बताते चलें कि महिला और पुलिस इंस्पेक्टर दोनों को महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर पुरुष इंस्पेक्टर के परिजनों द्वारा एक साथ पकड़ा गया था |
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
*9721071175*
*NGV PRAKASH NEWS*