
जी.पी.दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
नोएडा में माल की बाहर खड़ी युवती से मनचंले नें पूछा रेट
नोएडा -उत्तर प्रदेश.
नोएडा के एक माल के बाहर खड़ी महिला से मनचले ने पूछा साथ चलने के लिए क्या लोगी…
महिला ने रोते हुए बताया कि मनचले ने मेरा रेट पूछा, क्या यही है उत्तर प्रदेश में इंसाफ… नोएडा में युवती ने फफकते हुए लगाई गुहार.. योगी जी! मुझे इंसाफ दो
नोएडा में मनचलों के हौसले इस कदर बुलंद हैं ।
रात खबरों और वायरल वीडियो के अनुसार..
नोएडा के सेक्टर 38 में मौजूद गार्डन गैलेरिया मॉल के बाहर खड़ी एक युवती का बिलखते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती कुछ युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगा रही है।
रोते हुए युवती कहती है- ‘एक लड़के ने मेरा रेट पूछा। मैं यहां अपने हसबैंड और देवर के साथ खड़ी थी। पुलिस हमारी सुन नहीं रही है। क्या यही है योगी का इंसाफ? क्या यही नोएडा हाइटेक सिटी है?’…
वीडियो में युवती कह रही है- ‘पुलिस वाले मौके पर आए। इस पर लड़के दबदबा दिखाने लगे कि मेरे मामा डीएसपी हैं। मैंने उनसे कहा कि डीएसपी मामा हैं, तो क्या हुआ। इन लड़कों ने मेरा रेट पूछा। इस बात पर किस हसबैंड या किस देवर को गुस्सा नहीं आएगा?? पुलिस ने हम लोगों को बाहर भेज दिया जबकि उन लड़कों को अपने पास बैठाकर उनकी बात सुन रही है। हमारी कोई शिकायत नहीं सुनी जा रही है। यही है न्याय? यही है योगी का इंसाफ? नोएडा हाइटेक सिटी है।’ इतना कहकर युवती फफक-फफक कर रो पड़ती है।..
योगी जी सुधरिए अपनी पुलिस को और शासन व्यवस्था को, कमोवेश हर जिले का यही हाल है |
आम आदमी की पुलिस सुनती नहीं |
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
*9721071175*
*NGV PRAKASH NEWS*



