
जी.पी. दुबे
97210 71175
पति गया परीक्षा देने पत्नी ने बुला लिया प्रेमी को और मनाने लगी रंगरलियां तभी….
महराजगंज 25 अगस्त 24.
महराजगंज जिले में पति पुलिस भर्ती परीक्षा देने गया था, उसी बीच पत्नी अपने आशिक को बुलाकर रंगरलियां मना रही थी |
देर रात बहू के कमरे से अजीब सी आवाजें आईं तो घरवालों ने चुपके से देखा तो दंग रह गए | कमरे में बहू अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी |इसके बाद ग्रामीणों ने आशिक और उसके दोस्त को पकड़कर पिटाई कर दी |
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है |
यहां का एक युवक यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा दिलाने गया हुआ था | इसी दौरान उसकी पत्नी ने अपने आशिक को घर पर बुला लिया |
देर रात कोठीभार क्षेत्र का रहने वाला उसका प्रेमी अपने दो दोस्तों के साथ पहुंच गया | रात में जब बहू के कमरे से खुसुर-फुसर की आवाज सुनकर परिजन जाग गए |
घरवालों ने जब बहू के कमरे में जाकर देखा तो बहू एक युवक के साथ हमबिस्तर थी,यह देख उन्होंने शोर मचाया |
गांव वाले आवाज सुनकर आ गये और उन्होंने महिला के प्रेमी और घर के बाहर खड़े उसके एक दोस्त को पकड़ लिया | प्रेमी का एक अन्य दोस्त मौका पाते ही भाग गया |
लोगों ने दोनों को बांधकर जमकर पिटाई की |भीड़ में से ही किसी ने डायल 112 पुलिस को जानकारी दे दी |
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस पहुंची युवक और उसके दोस्त को श्यामदेउरवां थाने ले गई |



