सेना के जवान नें अपनी मगेतर को लहगा सिलवाने के लिये बुलाया और जंगल लें जाकर..

जी.पी.दुबे
97210 71175

सेना के जवान ने लहंगा सलवार ने के लिए अपनी मंगेतर को बुलाया और जंगल में ले जाकर..

गोरखपुर 27 नवंबर 24.
गोरखपुर जिले में एक सैनिक का 20 नवंबर को तिलक चढ़ा और शादी 4 नवंबर को होनी थी |
सैनिक ने अपनी मंगेतर को लहंगा का नाप देने के लिए बुलाया |
और वह उसे लेकर बाइक से घुमाने ले गया |
रास्ते में सुनसान जगह देखकर वह रख कर उससे बात करने लगा और इसी दौरान किसी बात पर उसने मंगेतर का उसके दुपट्टे से गला कस दिया जिससे वह बेहोश हो गई | वह उसे मरा जानकर वहीं छोड़कर घर चला आया |

बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलरिया थाना क्षेत्र के पोखरियावा में रहने वाले सेना के जवान अनूप चौहान जिसकी वर्तमान में राजस्थान में तैनाती है की शादी गोरखनाथ थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की से तय हुआ था | जिसका 20 नवंबर को तिलक कार्यक्रम हुआ और 4 दिसंबर को शादी का डेट पड़ा था |
अनूप की शादी पहले लड़की के बड़ी बहन से जो पुलिस में सिपाही एक के साथ होने वाला था मगर उसने शादी से इंकार कर दिया | इसके कारण अनूप की शादी उसकी छोटी बहन के साथ तय कर दी गई |
सोमवार 25 नवंबर को अनूप ने फोन कर लड़की को शेरवानी से मैच करता हुआ लहंगा सिलवाने के लिए बुलाया |
उसके बाद लड़की के अनुसार अनूप उसे कुलदेवी का दर्शन करवाने के कहानी टिकरिया जंगल में ले गया |जहां पर उसने यह कांड कर दिया |

होश आने पर लड़की ने आने जाने वाले लोगों के मदद से फोन कर घर वालों को पूरी बात बताई |
उसके बाद परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर ले गए जहां से इस बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया |
चिकित्सा के बाद उसे मंगलवार को मेडिकल कॉलेज से घर भेज दिया गया |
उसके बाद लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस में लड़के अनूप पर जान से मारने की कोशिश करने का मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे मंगलवार 26 नवंबर को हिरासत में ले लिया |
पुलिस हिरासत में पहले तो अनूप ने कल कसकर करने की घटना से इनकार कर दिया | परंतु पुलिस ने से कॉल डिटेल और घटनास्थल पर मौजूदगी का प्रमाण दिखाई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया |
अनूप ने बताया कि उसका रिश्ता उसकी बड़ी बहन जो उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है के साथ तय हुआ था | परंतु उसने पिता की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए शादी से मना कर दिया |
उसके बाद उसके मामा ने अन्य रिश्तेदारों ने उसकी छोटी बहन से शादी तय कर दी इसी बात से उसे नाराजगी थी |
उसे दिन इसी बात पर बात होने पर उसने मंगेतर का गला कस कर हत्या करने की कोशिश की |

पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया है कि रूप के गिरफ्तारी की सूचना सेवा के अधिकारियों को दे दी गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *