बहू के 18 वर्षीय भाई से सास को हो गया प्रेम, अचानक पति ने दोनों को एक साथ देख लिया उसके बाद..

Gyan Prakash Dubey

बहू के भाई के साथ कमरे में एक ही चारपाई पर सोई थी सास, अचानक पति की खुली नींद..

शाहजहांपुर.
शाहजहांपुर से ऐसा मामला सामने आया है जो न केवल रिश्तो को शर्मसार करता है बल्कि प्रेम में अंधे होकर लोग क्या कर गुजरते हैं यह भी सामने लाता है |
मामला शाहजहांपुर के थाना खुटार के अंतर्गत टाह गांव का है, जहां पर 36 वर्षीय शादीशुदा महिला अपनी बहू के 18 वर्षीय भाई को रात में मिलने के लिए बुलाया करती थी | और दोनों एक ही चारपाई पर सोते थे | पति को शक हुआ और उसने एक दिन दोनों को एक ही चारपाई पर पकड़ लिया |
उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस भी सिहर गई |

प्राप्त जानकारी के अनुसार 36 साल की शादीशुदा महिला शमीम बानो का अपने बहु के 18 वर्षीय भाई मानुष खान से प्रेम प्रसंग हो गया | उसके बाद वह दोनों चोरी छुपे मिलने लगे | शमीम बानो अक्सर उसको रात में घर बुलाने लगी |
इसकी भनक शमीम बानो के पति यूनुस खान को लग गई |
एक दिन दोनों रात में की चारपाई पर लेट कर बातें कर रहे थे तभी शमीम बानो के पति यूनुस की आँख खुल गई | दोनों को एक साथ देखा उसका गुस्सा साथ में आसमान पर चढ़ गया और दोनों में बहस होने लगी |
तभी शमीम बानो ने एट से पति के सर पर प्रहार कर दिया | उसके बाद दोनों ने लाश को बाहर ईट पर फेंक दिया |
पत्नी शमीम वानो ने दावा किया कि उसके पति की मृत्यु ईंट के ढेर पर गिरने से हुई है | शुरुआत में पुलिस को भी यही लगा कि यूनस की मृत्यु ईट के ढेर पर गिरने से हुई है लेकिन घर के अंदर मिले खून के धब्बों और उसके 5 वर्षीय बेटे की गवाही में मामला पलट दिया |
बेटे आलीशान ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां और रिश्तेदार को अपने पिता पर ईंटों से हमला करते हुए देखा है |

मामले में क्षेत्राधिकारी पुवायां निष्ठा पांडे ने बताया कि उसके बाद आरोपी शमीम बानो और मानुष खान को हिरासत में ले लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है |
पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *