
जी.पी. दुबे
या तो ‘तू’ या तो ‘मैं’: सिपाही प्रेमी ने किया इनकार, प्रेमिका चाकू लेकर पहुंची थाने
बिजनौर, 17 दिसंबर 2024।
बिजनौर जिले के धामपुर कोतवाली क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया, जहां प्रेमिका अपने सिपाही प्रेमी से शादी करने के लिए थाने पहुंच गई।
प्रेमिका का आरोप था कि सिपाही ने शादी का वादा करके अब इनकार कर दिया है। पुलिस की मध्यस्थता के बाद थाने में ही दोनों की शादी कराई गई।
जानकारी के अनुसार, रेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का अपने गांव के ही एक सिपाही के साथ प्रेम संबंध था। पहले दोनों शादी के लिए तैयार थे, लेकिन बाद में सिपाही मुकरने लगा। युवती ने शादी के लिए लगातार दबाव बनाया, मगर सिपाही ने टालमटोल शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि सिपाही बुलंदशहर के शिकारपुर थाने में तैनात है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही को थाने बुलाया। इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से थाना परिसर के मंदिर में शादी कराई गई।
पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया। इस अनोखी शादी की चर्चा इलाके में जोर-शोर से हो रही है।


