
जी.पी. दुबे
97210 711 75
हर्रैया बभनान मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
बस्ती 17 जनवरी 25.
हर्रैया थाना क्षेत्र के बभनान रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार खड़े डंफर में जा घुसी। इस हादसे में दरोगा हरिनारायण मिश्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना का विवरण
हादसा रामकुमार विक्रम सिंह कॉलेज के सामने हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने घायल सिपाही को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी CHC हर्रैया पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मृतक की पहचान
मृतक दरोगा हरिनारायण मिश्र देवरिया जनपद के पिपरा रामघर गांव के निवासी थे और वर्तमान में पैकोलिया थाना में तैनात थे।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, यातायात को बहाल कर दिया गया।
NGV PRAKASH NEWS
मृतक दरोगा बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना पर तैनात उप निरीक्षक 59 वर्षीय हरिनारायण मिश्र निवासी पिपरा रामघर थाना मईल जनपद देवरिया
साथ मे रहे हेड कांस्टेबल राजकुमार दुबे निवासी खजनी जनपद गोरखपुर गंभीर रूप से घायल
