जी.पी.दुबे
97210 711 75
आगरा बेकरी हादसा: ‘ऐसा लगा भूकंप आ गया, बाहर मंजर देख रौंगटे खड़े हो गए‘
आगरा 17 जनवरी 25.
आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक बेकरी में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बेकरी के ओवन में धमाके के बाद घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी और भयावह दृश्यों ने लोगों के दिलों में खौफ भर दिया। घटना में 13 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।
धमाके के बाद दहशत का माहौल
मेडले बेकर्स के पास रहने वाले रुद्र प्रताप ने बताया, “मैं सोकर उठा था तभी धमाका हुआ। ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। दीवारों में कंपन महसूस हुआ और एलईडी गिर पड़ी। मां, भाई और मामा को लेकर बाहर भागा तो देखा कि श्रमिकों के कपड़ों से लपटें निकल रही थीं। कुछ लोग सीढ़ियों और सड़क पर कराह रहे थे।”
उनके पिता अतुल प्रताप, जो नगर निगम में कर्मचारी हैं, ने भी डरावने मंजर का जिक्र किया। धमाके के कारण पूरा परिवार घर छोड़कर बाहर आ गया। आसपास की दुकानों में काम करने वाले लोगों ने भी बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कोई समझ ही नहीं पाया कि हुआ क्या है।
श्रमिकों के कपड़ों से उठ रही थीं लपटें
चाय की दुकान चलाने वाले मोहित और रोहित यादव ने कहा, “हमने देखा कि बेकरी के श्रमिक बाहर आ रहे थे, लेकिन उनके कपड़ों से लपटें उठ रही थीं। 10 मिनट तक तो हम उनके पास जाने की हिम्मत नहीं कर सके।”
घटना स्थल पर मदद में देरी
घटनास्थल के पास मौजूद तिलकराज ने बताया कि पुलिस और दमकलकर्मी लगभग 20 मिनट बाद पहुंचे। झुलसे हुए श्रमिक सड़क पर पड़े मदद के लिए तड़प रहे थे। बेकरी में हुए धमाके के बाद टिनशेड टूट गया और काफी देर तक धुआं उठता रहा।
13 कर्मचारी झुलसे, 8 की हालत गंभीर
घटना में झुलसे 13 कर्मचारियों का इलाज घटिया स्थित केपीआईएमएस हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, अधिकांश कर्मचारियों का चेहरा, छाती, गर्दन और हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं। अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुशांत धवन ने बताया कि 8 मरीजों की हालत गंभीर है। इनमें से दो वेंटिलेटर पर हैं और 6 आईसीयू में भर्ती हैं।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज
मरीजों का इलाज करने के लिए प्लास्टिक सर्जन, एनेस्थीसियन, और अन्य विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की प्लास्टिक सर्जरी की गई है।
यह हादसा सुरक्षा मानकों की अनदेखी का परिणाम माना जा रहा है, और इसकी जांच के लिए प्रशासन ने समिति गठित कर दी है।
NGV PRAKASH NEWS