
भाभी की तारीफ करना पड़ा महंगा, युवक की हुई धुनाई, मां भी चपेट में आई!
अलीगढ़, 25 मार्च 2025 |
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे—”भाई, तारीफ करना भी सीख लो!” मामला कुछ यूं है कि एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली भाभी से मजाक में कह दिया, “भाभी, आज तो आप बहुत मलूक लग रही हो!” बस फिर क्या था, जैसे ही ये बात भाभी के कानों से होकर उनके पतिदेव और ससुराल वालों तक पहुंची, घर में अलार्म बज गया!
गुस्से से लाल-पीले घरवालों ने बिना देर किए युवक को धर दबोचा और उसकी ऐसी धुनाई की कि मोहल्लेवालों को लगा, जैसे गांव में कोई कुश्ती का अखाड़ा खुल गया हो. युवक की चीखें आसमान तक पहुंची, तो उसकी मां बेटे को बचाने दौड़ी, लेकिन गुस्साए लोगों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उनकी भी खातिरदारी कर डाली.
गांव में इस हंगामे से अफरा-तफरी मच गई, लोग इकट्ठा तो हुए, मगर किसी ने छुड़ाने की हिम्मत नहीं की—कहीं अगला नंबर उनका न लग जाए! किसी तरह युवक और उसकी मां जान बचाकर भागे और सीधा पुलिस स्टेशन पहुंचे.
डीएसपी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत घायल मां-बेटे को अस्पताल भेजा और डॉक्टरी परीक्षण कराया. अब पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.
सीख: अगली बार भाभी की तारीफ करने से पहले चार बार सोच लें, वरना तारीफ की जगह खुद मलूक (अलग ही रंग में) नजर आएंगे!
NGV PRAKASH NEWS
