
अलीगढ़: पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दरोगा के सिर पर हथौड़ा मारकर किया घायल, आरोपी फरार
NGV PRAKASH NEWS
अलीगढ़, 25 मार्च: यूपी के अलीगढ़ में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र के सवाई रघुनाथपुर गांव में सोमवार शाम पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया। अवैध हथियारों से जुड़े एक आरोपी को पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों ने बेरहमी से हमला कर दिया। दरोगा मोहम्मद आसिफ के सिर पर हथौड़े से वार किया गया, जिससे उनका सिर फट गया। इसके बाद पेट में चाकू से हमला कर दिया गया। अन्य पुलिसकर्मियों को भी लाठी-डंडों से पीटकर आरोपी को छुड़ाकर भगाया गया।
अवैध हथियारों की पोस्ट बनी हमले की वजह
पुलिस को सूचना मिली थी कि पारस नामक युवक ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की फोटो पोस्ट की है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी। जब जानकारी मिली कि पारस गांव सवाई रघुनाथपुर में मौजूद है, तो दरोगा मोहम्मद आसिफ, एक अन्य दरोगा और दो सिपाही उसे गिरफ्तार करने पहुंचे।
आरोपी गांव के ही रुकमवीर के घर मजदूरी कर रहा था। पुलिस टीम के वहां पहुंचते ही रुकमवीर और उसके परिवार के लोग भड़क गए। बात करने का मौका दिए बिना उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
बंधक बनाकर पीटा, फिर पुलिस बल पर हुआ दोबारा हमला
हमलावरों ने पहले पुलिसकर्मियों को घर में बंधक बनाकर पीटा। किसी तरह पुलिस फोर्स को सूचना दी गई। थाने से अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा तो जैसे-तैसे टीम बाहर निकली, लेकिन हमलावरों ने दोबारा हमला कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात अमृत जैन और सीओ खैर वरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने सीएचसी में भर्ती दरोगा का हाल जाना। दरोगा ने बताया कि बातचीत शुरू होने से पहले ही हंगामा खड़ा कर दिया गया। महिलाएं भी विरोध में उतर आईं और चारों ओर से घेर लिया।
हमले के वीडियो सामने आए, आरोपी की तलाश जारी
हमले के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। दरोगा की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों—कपिल, विजय, रविंदर और रुकमवीर के खिलाफ जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनके आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
NGV PRAKASH NEWS

