
औरैया: शादी के 15वें दिन ही दुल्हन बनी कातिल, पति की सुपारी देकर कराई हत्या
औरैया, 25 मार्च 2025। मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद अब औरैया में भी वैसी ही एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्रगति यादव नाम की एक नवविवाहिता ने अपनी शादी के महज 15 दिन बाद ही पति दिलीप की हत्या की साजिश रच दी। चौंकाने वाली बात यह है कि उसने अपने पति को मौत के घाट उतरवाने के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से एक लाख रुपये शूटर को एडवांस में भी दे दिए थे।
प्रेमी से शादी के लिए पति की हत्या
पुलिस जांच में पता चला कि प्रगति की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कराई गई थी। वह अपने गांव के अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव से प्यार करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी। लेकिन जब परिवार ने उसकी शादी दिलीप से करा दी, तो उसने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रचनी शुरू कर दी। शादी के बाद वह महज 5 दिन ही ससुराल में रही और मायके लौट गई। फिर जब दिलीप की हत्या हो गई, तो वह दोबारा ससुराल लौट आई, ताकि किसी को शक न हो।
कैसे रची गई हत्या की साजिश?
प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर दिलीप को खत्म करने की योजना बनाई। 19 मार्च को दिलीप हाइड्रा लेकर कन्नौज के उमर्दा के पास स्थित शाह नगर में एक पुल निर्माण साइट पर गया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे उसने अपने बड़े भाई संदीप को फोन कर घर आने की सूचना दी थी। रास्ते में वह पटना नहर सहार के पास एक होटल पर रुका। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और दिलीप को झांसे में लेकर बाइक पर बिठा लिया।
कुछ किलोमीटर आगे पिपरोली गांव के पास ग्रामीणों को दिलीप मरणासन्न हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान 22 मार्च को उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
दिलीप के घरवालों को पहले ही हत्या की आशंका थी, जिसके चलते पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिससे आरोपियों की पहचान हो गई। पूछताछ में जब अनुराग और सुपारी किलर रामजी नागर को पकड़ा गया, तो उन्होंने सारा सच उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रगति, अनुराग और रामजी को गिरफ्तार कर लिया।
NGV PRAKASH NEWS
