इस देश नें अपने ही देश में कर दिया एयर स्ट्राइक, बड़ी संख्या में मारे गए महिलाएं और बच्चे..

NGV PRAKASH NEWS


पाकिस्तानी फौज ने अपने ही देश में की एयरस्ट्राइक, बच्चे-महिला समेत 30 नागरिकों की मौत

खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी में मत्रे दारा गांव पर JF-17 विमानों से बरसे बम, कई घर तबाह, चारों ओर पसरा मातम

इस्लामाबाद, 22 सितंबर 2025।
पाकिस्तान की सेना ने अपने ही नागरिकों पर हवाई हमला कर खून की ऐसी होली खेली है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की तिराह घाटी स्थित मत्रे दारा गांव पर सोमवार तड़के करीब 2 बजे पाकिस्तानी वायुसेना ने JF-17 लड़ाकू विमानों से कम से कम 8 LS-6 बम गिराए। इस हमले में अब तक 30 से अधिक निर्दोष लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें अधिकांश महिलाएं और मासूम बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

गांव तबाह, जगह-जगह लाशें

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तभी जोरदार धमाकों ने पूरे गांव को हिला दिया। बमबारी इतनी भीषण थी कि गांव का बड़ा हिस्सा पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया। कई घर जमींदोज हो गए और गलियां मलबे से भर गईं। चारों तरफ सिर्फ रोने-बिलखने की आवाजें और घायलों की चीखें सुनाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में गांव के टूटे मकान, बिखरे शव और घायल लोगों की भयावह तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।

बचाव कार्य में मुश्किलें

स्थानीय लोग अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन भारी तबाही के कारण दबे हुए लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। कई शव अब भी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सरकार खामोश, मानवाधिकार संगठन हमलावर

घटना के बाद भी पाकिस्तानी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सेना की ओर से भी चुप्पी साध ली गई है। वहीं, मानवाधिकार संगठनों ने इस कार्रवाई को बर्बर और अमानवीय बताते हुए कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि ‘आतंकवाद विरोधी अभियान’ के नाम पर पाकिस्तान की फौज अपने ही नागरिकों पर जुल्म ढा रही है। यह हमला न केवल पाकिस्तान की अंदरूनी कलह को उजागर करता है, बल्कि वहां की जनता और सेना के बीच गहराती खाई को भी सामने लाता है।

इस हवाई हमले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पाकिस्तान की सेना आतंकवाद से लड़ रही है या फिर अपने ही नागरिकों को निशाना बना रही है।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *