लखनऊ.
कुत्ते को दी तालिबानी सजा
लखनऊ के पास एरिया गोमती नगर स्थित लोधपुर उजिरियांव में एक दम्पति ने कुत्ते को दी तालिबानी सजा |
वायरल वीडियो के अनुसार दम्पति द्वारा कुत्ते को बांधकर क्रूरता पूर्वक लाठी डंडों से उसकी पिटाई की गई |
मारकर उसका पैर तोड़ दिया तथा मोटरसाइकिल में बात कर कई किलोमीटर तक घसीटा |
इस संबंध में मीडिया ने इस बारे में प्रभारी निरीक्षक गोमती नगर से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है |
