आग का कहर जला ट्रैक्टर और गन्ना

जी.पी.दुबे 97210 71175

*अज्ञात कारणों से लगी आग में ट्रैक्टर और गन्ना जला*

बस्ती 3 अप्रैल 24. तेज पछुआ हवाओं के कारण जिले में आग फैलने का सिलसिला जारी है | छावनी थाना क्षेत्र के कौवाडाड ग्राम में अज्ञात करणो से सिवान में लगी आग से गन्ने की फसल जलकर राख हो गई | गांव के बबलू चौधरी ने अपने ट्रैक्टर से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तेज हवाओं से विकराल रूप धारण कर चुकी आग में ट्रैक्टर को भी अपनी आगोश में ले लिया जिससे ट्रैक्टर भी जलकर राख हो गया | आपकी लपटों को देखकर दौड़े ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रैक्टर और गन्ने की फसल सहित लाखों का नुकसान जल कर हो चुका था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *