मरने से पहले छोड़ा 4 मिनट का दर्द भरा वीडियो, सुनकर हिल गए लोग..

👉 मैं एक ही आदमी की पत्नी बनकर रहना चाहती हूँ..

गोंडा में दहेज की बलि चढ़ी नाजिया, मरने से पहले छोड़ा चार मिनट का दर्दभरा वीडियो
गोंडा, 21 अक्टूबर 2025 | NGV PRAKASH NEWS

उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद से दहेज उत्पीड़न की एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दहेज की मांग से परेशान एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने चार मिनट का एक भावनात्मक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी व्यथा, अपने पति से मोहब्बत और अपनी आखिरी इच्छा दुनिया के सामने रखी। वीडियो में उसकी आवाज़ कंपकंपा रही है, मगर शब्द दिल को झकझोर देने वाले हैं।

शादी के बाद से जारी था उत्पीड़न
गोंडा के न्यू इंदिरा नगर आवास कॉलोनी निवासी मोहम्मद उस्मान ने अपनी बेटी नाजिया की शादी वर्ष 2022 में स्माइल शेख निवासी बांसी तेडिया बाजार, जिला सिद्धार्थनगर से की थी। फिलहाल स्माइल मुंबई में रहकर काम करता है। पिता मोहम्मद उस्मान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शादी के कुछ ही समय बाद से ही दामाद और उसके परिवार वाले नाजिया पर दो लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल की अतिरिक्त दहेज मांगने लगे।

मांग पूरी न होने पर नाजिया को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। पिता ने बताया कि उनका दामाद आए दिन नाजिया को तलाक देने की धमकी देता था। इसी अत्याचार से तंग आकर नाजिया ने 20 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

‘मैं नाजिया हूं… मुझसे कोई गलती नहीं हुई’ — आखिरी वीडियो में छलका दर्द
मृतका नाजिया ने आत्महत्या से पहले चार मिनट का एक वीडियो बनाया है, जिसमें उसने कहा —

“मैं नाजिया इस्माइल शेख हूं। मुझसे कोई गलती नहीं हुई, फिर भी मेरा पति मुझे तलाक देना चाहता है। वजह बस इतनी है कि मेरे भाई ने कभी उससे एक मोबाइल लिया था, और अब वह उसके पैसे की मांग कर रहा है। उसे लगता है कि मैं अपने मायके वालों का पक्ष ले रही हूं। इसी से नाराज़ होकर वो तलाक देने पर अड़ा है। मैं तलाक नहीं चाहती, मैं अपनी जिंदगी एक ही आदमी के साथ बिताना चाहती हूं, चाहे अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े।”

वीडियो में नाजिया ने यह भी कहा कि वह अपने बच्चे को किसी को नहीं देना चाहती और उसके भविष्य की सुरक्षा की अपील की। उसने अपने माता-पिता और भाई-बहनों को निर्दोष बताया और कहा कि इस घटना के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है — “गलती बस मेरी किस्मत की है।”

‘जिनकी एक ही शादी होती है, वही समाज में सम्मान पाते हैं’
अपने अंतिम शब्दों में नाजिया ने कहा —

“मैंने देखा है कि जिन औरतों की एक ही शादी होती है, समाज में उनकी इज्जत रहती है। लेकिन जिनकी दो या ज्यादा शादियां होती हैं, उन्हें लोग सम्मान नहीं देते। मैं एक की होकर रहना चाहती हूं। दुआ करना कि मुझे जन्नत नसीब हो। अपनी दुआओं में मुझे याद रखना।”

पिता ने दर्ज कराया मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
नाजिया के पिता मोहम्मद उस्मान की तहरीर पर पुलिस ने पति स्माइल शेख और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाजिया का वीडियो सबूत के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

यह दर्दनाक घटना एक बार फिर समाज को आईना दिखाती है कि दहेज जैसी कुप्रथा आज भी निर्दोष बेटियों की जान ले रही है। नाजिया की आवाज़ भले अब खामोश हो गई हो, लेकिन उसका आखिरी संदेश समाज के हर उस दिल को झकझोरता है जो अभी भी बेटियों की कीमत “दहेज” से तौलता है।

( NGV PRAKASH NEWS)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *