लगातार दूसरे लिव इन पार्टनर की मौत :अब यहां प्रेमिका नें किया..

NGV PRAKASH NEWS

लखनऊ में संदिग्ध हालात में मेकअप आर्टिस्ट की मौत, लिवइन पार्टनर पर उठे सवाल

लखनऊ के बीबीडी के सलारगंज शिवम ग्रीन सिटी में लिवइन पार्टनर की हत्या का मामला सामने आने के बाद शहर में एक और लिवइन रिलेशन से जुड़ी मौत ने सनसनी बढ़ा दी है। विकासनगर के सेक्टर-1 में किराये के मकान में रहने वाली 24 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट नेहा मौर्य सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिलीं। उनका लिवइन पार्टनर अजीत मौर्य उन्हें ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद नेहा के परिजनों ने मामले की गहराई से जांच की मांग की है।

मूल रूप से बहराइच के मूर्तिहा गंगापुर निवासी नेहा पिछले एक वर्ष से विकासनगर में किराये के कमरे में रह रही थीं। वह हजरतगंज स्थित एक सैलून में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करती थीं। नेहा के पिता सत्यनारायण मौर्य ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे अजीत ने फोन करके सूचना दी कि नेहा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है और वह उसे ट्रॉमा सेंटर लेकर जा रहा है। थोड़ी देर बाद परिजनों को उसकी मौत की जानकारी मिली, जिसके बाद वे तुरंत लखनऊ पहुंच गए। डॉक्टरों ने मामला संदिग्ध देखते हुए पुलिस को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पिता सत्यनारायण ने बताया कि परिवार को नेहा के लिवइन रिलेशन की जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि अजीत मौर्य पेशे से डीजे ऑपरेटर है और शादीशुदा भी है। उसकी पत्नी और दो बच्चे गांव में रहते हैं। पिता के अनुसार, अजीत ने दावा किया कि उसने मंदिर में नेहा से शादी की थी, लेकिन इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है। परिजनों ने आशंका जताई है कि नेहा के साथ अनहोनी हो सकती है और उसकी मौत में कोई गड़बड़ी है।

घटना के संबंध में अजीत ने बताया कि वह सोमवार रात नेहा को सैलून से घर लेकर आया था। कुछ देर बाद वह सब्जी खरीदने चला गया। वह लौटा तो कमरा अंदर से बंद मिला। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो नेहा पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई मिली। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल की जांच की गई है और फिलहाल कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है।

एसओ विकासनगर आलोक सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस नेहा की कॉल डिटेल्स, कमरे की फोरेंसिक जांच और अजीत के बयान के आधार पर घटना की जांच आगे बढ़ा रही है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *