NGV PRAKASH NEWS

वाराणसी,
10 दिसंबर 2025
वाराणसी में अवैध नशीली कफ सिरप तस्करी का नेटवर्क एक बार फिर बेनकाब हुआ है। एसआईटी और रोहनिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में सूजाबाद (रामनगर) से करीब 60 लाख रुपये मूल्य की कफ सिरप बरामद की गई। तस्करों ने इस गैरकानूनी कारोबार को छिपाने के लिए आगे ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन और उसके पीछे गुप्त गोदाम बना रखा था, जहां भारी मात्रा में नशीली सिरप स्टॉक की गई थी।
सूत्रों के अनुसार यह गोदाम गोदौलिया निवासी मनोज यादव के ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन के पीछे संचालित हो रहा था, जिसे शुभम जायसवाल से संबंधित बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 173 पेटियों में भरी करीब 30 हजार शीशियां बरामद कीं। ड्रग विभाग की टीम भी जांच में शामिल रही। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि बरामद माल की कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है।
GPS ट्रैकर से ट्रक की निगरानी, फिर कार्रवाई
रोहनिया पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह तकनीकी निगरानी के आधार पर की गई। एक दिसंबर को गाजियाबाद से भेजे गए ट्रक पर GPS ट्रैकर लगाया गया था। ट्रक 2 दिसंबर को सूजाबाद पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने योजना बन
