Gyan Prakash Dubey

बस्ती, 22 जून 2025।
बरसात के मौसम में आमजन और बेजुबान पशुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बस्ती प्रशासन ने एक सराहनीय कदम उठाया है। नगर पालिका क्षेत्र में लगे सभी बिजली पोलों के निचले हिस्से पर लगभग तीन फीट तक प्लास्टिक कवर चढ़ाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।
गौरतलब है कि बारिश के मौसम में बिजली के खंभों में करंट उतरने की घटनाएं होती रही हैं। इससे न केवल राह चलते लोग बल्कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कई बार पशु बिजली के पोल के संपर्क में आकर अपनी जान गंवा बैठते हैं। प्रशासन की यह पहल इंसानों के साथ-साथ इन बेजुबान जानवरों की सुरक्षा के लिए भी बेहद अहम मानी जा रही है।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, प्लास्टिक कवरिंग से पोलों में बरसात के कारण आने वाली नमी से करंट फैलने की आशंका कम होगी। इससे जहां नागरिकों को राहत मिलेगी, वहीं आवारा पशुओं की अनजानी टक्कर से होने वाली दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकेगा।
नगरपालिका और बिजली विभाग की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। शहरवासियों और समाजसेवियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे एक जरूरी और समय पर उठाया गया कदम बताया है।
NGV PRAKASH NEWS

