NGV PRAKASH NEWS

घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सीएमओ ऑफिस का बाबू, एंटी करप्शन की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप
गोंडा, दिसंबर 11, 2025
चेहरे से मासूम दिखने वाले इन महाशय को देखिए जो चेहरे से बहुत ही मासूम और सीधे साधे नजर आते हैं | लेकिन इस चेहरे के पीछे छुपा हुआ वह शैतान जिसको केवल पैसा नजर आता है | जब चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल को पास करने के लिए भी इस भोले भाले दिखने वाले दिखने वाले बड़े बाबू ने रिश्वत की मांग की तो इनकी रिश्वतखोरी से परेशान उसे व्यक्ति ने अंत में एंटी करप्शन विवाह के शरण में चला गया | नतीजा 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथों भोले भाले बाबू गिरफ्तार हो गए |
यूपी के गोंडा जिले में एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक शशिकांत सिंह को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल पास करने के नाम पर घूस मांगने की शिकायत के बाद हुई इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, बहराइच के जरवल रोड थानाक्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी आशीष पांडे ने एंटी करप्शन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि उनके सेवानिवृत्त पिता अंगद प्रसाद पांडे के चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान के लिए बाबू शशिकांत सिंह लगातार रिश्वत मांग रहा था। शिकायत की पुष्टि के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और योजना के तहत आरोपी को ट्रैप किया।
जांच टीम ने शशिकांत सिंह को पीड़ित से पांच हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को देहात कोतवाली लाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रैप टीम के प्रभारी राज किशोर यादव ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
NGV PRAKASH NEWS
