हर तरफ बिखरा हुआ था खून: आखिर क्या हुआ था जल निगम में काम करने वाली महिला के साथ…

NGV PRAKASH NEWS

उन्नाव में महिला जलनिगम कर्मी की संदिग्ध हालात में हत्या, दुष्कर्म की आशंका से दहशत

उन्नाव,
11 दिसंबर 2025

उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के मन्नाखेड़ा मजरा नथई सिंह गांव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर खेतों में बने एक मकान में महिला जलनिगम कर्मी का खून से लथपथ शव मिला। मृतका की पहचान 55 वर्षीय नगीना के रूप में हुई है, जो पति की गैरमौजूदगी में अकेली रहती थीं। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

ग्रामीणों ने बताया कि महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिनसे दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका और बढ़ गई है। नगीना के सिर और चेहरे पर कई गहरे घाव पाए गए। ग्रामीणों के अनुसार, रविवार रात किसी तरह की कोई संदिग्ध आवाज नहीं सुनी गई, जिससे माना जा रहा है कि घटना देर रात या तड़के सुबह के समय हुई होगी।

घटना के समय नगीना के पति रामखेलावन रायबरेली सैलून तहसील मियागंज रानीपारा में जलनिगम में पंप ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं। वह हरदोई के मल्लावा क्षेत्र में एक रिश्तेदार की तेहरवीं में शामिल होने गए थे। सूचना पर जब वे घर पहुंचे तो पत्नी का शव देखकर बेसुध हो गए। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले पति किसी महिला को घर लेकर आया था, जिसको लेकर दंपती के बीच विवाद की स्थिति बनी थी।

सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की विस्तृत जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पति रामखेलावन की तहरीर पर गांव के तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

मामले में सीओ बीघापुर माथुपनाथ मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों और दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *