NGV PRAKASH NEWS

भांजे के जन्मदिन में बुलायी गई युवती से डीजे ऑपरेटर ने किया दुष्कर्म, सौदे की कोशिश का आरोप
मुजफ्फरपुर, 10 जनवरी 2026 —
मुजफ्फरपुर जिले के सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र में अपने भांजे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने पहुंची एक युवती के साथ डीजे ऑपरेटर द्वारा दुष्कर्म किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि समारोह के दौरान मौका पाकर आरोपी युवक युवती को घर के एक कमरे में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की।
रात जानकारी के अनुसार पार्टी के दौरान युवती अचानक घर से गायब हो गई। काफी देर तक नहीं मिलने पर उसकी बड़ी बहन ने खोजबीन शुरू की तो वह बगल के एक कमरे में चटाई में छिपी हुई और खून से लथपथ हालत में मिली। यह देख बड़ी बहन ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर लोग जमा हो गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सिवाइपट्टी थाने की पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई और पीड़िता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे उच्च सेंटर रेफर कर दिया।
पीड़िता की बड़ी बहन ने बताया कि युवती बाहर रहती है और शादी के सिलसिले में वह गांव आई थी। करीब दो सप्ताह पहले वह सिवाइपट्टी क्षेत्र पहुंची थी और इसी दौरान भांजे का जन्मदिन समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें म्यूजिक सिस्टम मंगाया गया था। आरोप है कि उसी म्यूजिक सिस्टम के ऑपरेटर ने मौका देखकर युवती को कमरे में ले जाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।
वहीं पीड़िता के स्वजनों का आरोप है कि अगले दिन आरोपी के परिजन थाने पहुंचे और दो लाख रुपये देकर युवती की कहीं और शादी कराने की बात कही, लेकिन परिवार ने इस सौदे से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोप है कि पुलिस ने आरोपी युवक को छोड़ दिया।
वहीं सिवाइपट्टी की प्रभारी थानाध्यक्ष कुमारी अदिति का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।
NGV PRAKASH NEWS
