एक सप्ताह में दो पोल्ट्री गाड़ियों को लूटने वाले अंतर्जनपदीय चोरों को बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार

जी.पी. दुबे
97210 711 75

अंतर्जनपदीय मुर्गी चोर हुए गिरफ्तार

बस्ती 9 जून 24.
प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश कुमार तिवारी, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, प्रभारी चौकी विक्रमजोत उप निरीक्षक रितेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक हरि राय तथा पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय साथ मुर्गी चोरों को गिरफ्तार किया |
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी ह्ररैया अशोक कुमार मिश्रा के उपस्थिति में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गोंडा जनपद के रहने वाले अभियुक्तों द्वारा तीन-चार जून की रात छावनी थाना के अंतर्गत एक मुर्गियों से लदी पिकअप वैन को घेर कर खलासी तथा ड्राइवर को गाड़ी उतार कर अपनी गाड़ी में बैठा लिए तथा मुर्गी लदी पिकअप लेकर फरार हो गए |
8 जून को दुर्गा प्रसाद शुक्ला पुत्र ओमप्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम धरौली पूरे अयोध्या दुबे पूर्व थाना खंडासा जनपद अयोध्या द्वारा छावनी थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि तीन जून की रात लगभग 11:00 बजे मैं अपने खलासी रिजवान पुत्र अनीश निवासी ग्राम सौना थाना कमरौली जनपद अमेठी के साथ बोलोरो पिकअप किसका रजिस्ट्रेशन नंबर यू. पी 32 आर एन 0704 है जिसमें 1324 मुर्गी जिनका कुल वजन 19 कुंतल के लगभग था लदे हुए थे को लेकर जगदीशपुर जनपद अमेठी दीनानाथ साहनी के यहां से जनपद देवरिया ले जा रहा था की 4 जून को समय करीब 1:00 बजे फैजाबाद के रास्ते जब छावनी से पहले पड़ने वाले एचपी पेट्रोल पंप के आगे पहुंचा तो तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा बिना नंबर प्लेट की काली स्कॉर्पियो से मेरी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिए तथा उसमें से दो लोग निकल कर जबरदस्ती हम दोनों लोग को अपनी गाड़ी में बैठा लिए उसके उपरांत हमारी पिकअप लेकर फरार हो गए | उक्त बदमाशों द्वारा हमारे पास के मोबाइल तथा जो रुपए रखे थे उन लोगों ने छीन लिया और घूमते हुए लगभग 3:30 बजे हम लोगों को सूर्या पैलेस अयोध्या के सामने छोड़ कर चले गए जहां मेरी खाली पिकअप खड़ी हुई थी और उसमें से सभी मुर्गियां गायब थी |
प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके बाद हम लोगों ने एक बैटरी चलित ऑटो वाले से मोबाइल लेकर सारी घटना के बारे में फार्म मालिक जब्बाद खान पुत्र मोहम्मद सगीर निवासी ग्राम सिंदुरवा थाना कमरौली जनपद अमेठी को बताया |
हम लोग थाना कोतवाली अयोध्या में शिकायत दर्ज करवाने के लिये गये परंतु यह बताकर की घटना छावनी थाना क्षेत्र में हुई है उन लोगों ने हमें छावनी थाने पर शिकायत पंजीकृत करवाने को कहा| जिसकी उपरांत हम लोगों ने थाना छावनी पर प्रार्थना पत्र कर देकर कार्यवाही के लिए कहा |
उसी क्रम में अभियुक्त द्वारा दूसरी घटना को भी अंजाम दिया गया इसके बारे में.
8 जून को शेखूवन पुत्र शमशाद बान निवासी ग्राम जलालपुर तिवारी पोस्ट जगदीशपुर थाना जगदीशपुर अमेठी द्वारा थाना छावनी पर लिखित सूचना दिया गया कि मैं पोल्ट्री ट्रेडिंग का काम करता हूं | 7 जून को अपने बोलोरो पिकअप संख्या यू पी 32 पी एन 2501 मैप 19 कुंतल जिंदा मुर्गा लात कर जगदीशपुर से नौतनवा जनपद महाराजगंज सप्लाई करने जा रहा था कि 8 जून को रात समय करीब 1.50 बजे एन एच 28 पर थाना छावनी के अंतर्गत राम जानकी तिराहा के कुछ दूर पहले तीन चार अज्ञात लोग सफेद रंग की बोलेरो से असलहा लहराते हुए मेरी पिकअप के सामने आकर मेरी पिकअप रोक लिए तथा पिकअप चालक मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी ग्राम बजगढ़ थाना जमुई जनपद अमेठी व खलासी मोहम्मद तौकीर पुत्र इश्तियाक अहमद को मारते पीते हुए पिकअप से बाहर खींचकर बोलेरो में बैठा लिए, तथा बोलेरो में सवार कुछ लोगों द्वारा पिकअप छीनकर अयोध्या की तरफ लेकर भागने लगे | कुछ दूर जाकर मेरे पिकअप चालक व खलासी को छोड़ दिए | इस घटना पर पोल्ट्री फार्म मालिक द्वारा थाना छावनी पर प्रार्थना पत्र दिए |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए टीम लगा दी गई जिसने प्रार्थना पत्र मिलने की 24 घंटे के अंदर अभियुक्त बबलू अहमद पुत्र मोहम्मद अनीस, विजेंद्र तिवारी पुत्र श्रीकांत तिवारी, रिजवान उर्फ राजू पुत्र गजल मोहम्मद, हैदर अली पुत्र अकबर अली, मोहम्मद अफसर पुत्र मोहम्मद अनीस, संतोष कुमार पुत्र कन्हैयालाल, इस्लाम अहमद पुत्र रशीद अहमद सभी सातों अभियुक्त निवासी गोंडा गिरफ्तार कर लिया |
पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि हम सभी नौ लोग हैं जिसमें दो लोग फरार हो गए हैं | अभी तो नहीं बताया कि हम लोग साथ मिलकर अपना खर्च चलाने के लिए यह काम करते हैं |
गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उनके पास से एक पिकअप यू 32 पी एन 2501, एक स्कॉर्पियो काले रंग की बिना नंबर प्लेट के, एक बोलेरो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यू पी 43 एच डी 7518, एक पिकअप गाड़ी संख्या यू पी 43 टी 6399, एक तमंचा 12 बोर का तथा तो जिंदा कारतूस तथा 40 हजार नगद बरामद हुए |
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने घटना किया खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *