जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
ओम बिरला ध्वनि मत से चुने गए लोकसभा के स्पीकर
👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ओम बिरला को आसान तक लेकर गए..
नई दिल्ली. 26 जून 24.
ओम बिरला सदन में ध्वनि से लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए |
ओम बिरला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनको उनके आसन तक हाथ पकड़ कर पहुंचाया |
ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि बलराम जाखड़ की बात आप ऐसे सदन की स्पीकर है कि जो लगातार दूसरी बार स्पीकर चुने गए हैं | आपने हमेशा सदन की गरिमा को पसंद किया है |
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले 5 साल भी आप हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे |
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपनें सांसद के रूप में आपकी कार्यशैली सभी सांसदों के लिए उदाहरण है और उन्हें सीखने योग्य है |
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि 17वीं लोकसभा की तरह 18वीं लोकसभा भी आपकी अध्यक्षता में एक स्वर्णिम इतिहास रचेगी |
यहां बताते चलें कि एनडीए ने पूर्व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था |
इंडिया गठबंधन ने के सुरेश को अपना प्रत्याशी घोषित किया था |
लगा तार तीसरी बार सांसद चुने गए ओम बिरला राजस्थान के कोटा से सांसद चुने गए हैं |
सुप्रिया सुले ने कॉविड के दौरान हर सांसद का ख्याल रखने के लिए ओम बिरला की तारीफ की और कहा कि अपने 5 साल बहुत अच्छा काम किया |लेकिन कहा कि उन्हें दुख तब हुआ जब हमारे 150 सांसदों को सस्पेंड कर दिया |
ओम बिरला को संसद का स्पीकर चुने जाने पर सभी दलों ने उन्हें बधाई दी |
अखिलेश यादव ने ओम दिल को बधाई देते हुए कहा कि निष्पक्षता इस आसन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है |
वह सब को बराबरी का मौका दें और विपक्ष तथा पक्ष को बराबर मौका दे तथा किसी सदस्य का निष्कासन ना करें |
पक्ष और विपक्ष के सभी दलों ने ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी |